धनबाद की वृष्टि ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली
Dhanbad news: धनबाद की बल्लेबाज वृष्टि कुमारी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को एक बेहद मुश्किल परिस्थिति से निकलते हुए झारखंड अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब दिला दिया। आज जमशेदपुर के टेल्को ग्राउंड में हुए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की पूरी टीम 188 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में सिमडेगा की टीम महज 122 रनों पर सिमट गई। इस तरह धनबाद की लड़कियों ने 66 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी धनबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और एक वक्त टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 75 रन था। यहां से वृष्टि कुमार ने मोर्चा संभाला और नवें तथा दसवें नंबर के बल्लेबाजों की मदद से टीम को 188 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। वृष्टि ने 140 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाया। वहीं टीम का दूसरा सर्वाधिक स्कोर दसवें नंबर की बल्लेबाज आनंदी कुमारी का 20 रनों का रहा, जबकि टीम को एक्स्ट्रा के 31 रनों का भी सहारा मिला। उधर जवाबी पारी खेलने उतरी सिमडेगा की टीम शुरुआत से ही विकेट गिरने के कारण पूरी तरह लड़खड़ा गई। प्रियंका लूथरा ने सर्वाधिक 42 रन बनाया। वहीं धनबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए बबली कुमारी ने चार जबकि नेहा कुमारी और अंकिता मौर्या ने दो-दो विकेट हासिल किया। वृष्टि कुमारी को भी एक विकेट मिला। उसके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उसे प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। विजेता टीम धनबाद को 80,000 जबकि उपविजेता सिमडेगा की टीम को ₹60000 पुरस्कार राशि दी गई। पुरस्कार वितरण समारोह में आयोजन समिति के चेयरमैन उमा राव समेत जेएससीए के कई अधिकारी भी मौजूद थे।