Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाकुम्भ को बदनाम कर रहे हैं जंगलराज वाले, बिहार इन्हें माफ नहीं करेगा : मोदी

महाकुम्भ को बदनाम कर रहे हैं जंगलराज वाले, बिहार इन्हें माफ नहीं करेगा : मोदी

Share this:


▪︎ प्रधानमंत्री ने कहा एनडीए किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

▪︎. शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री ने छोटे किसानों का दर्द जाना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना बनायी


Bhagalpur / Bihar News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करते हुए कहा कि देश के गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति विकसित भारत के चार मजबूत स्तम्भ हैं। एनडीए सरकार चाहे केन्द्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है।

महाकुम्भ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना बड़ा सौभाग्य
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना बड़ा सौभाग्य है। इस धरती में आस्था, विरासत और विकसित भारत का सामर्थ्य है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार भारत की गौरवशाली विरासत के संरक्षण और वैभवशाली भविष्य के निर्माण के लिए एक साथ काम कर रही है, लेकिन जंगलराज वाले को हमारी धरोहर और आस्था से नफरत है। इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुम्भ चल रहा है। यह भारत की आस्था, एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है। पूरे यूरोप की जितनी जनसंख्या है, उससे भी अधिक लोग इस एकता के महाकुम्भ में स्नान कर चुके हैं, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुम्भ को गाली दे रहे हैं। राम मंदिर से चिढ़नेवाले लोग महाकुम्भ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। महाकुम्भ को गाली देनेवाले लोगों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा।

1000986653

करीब 22 हजार करोड़ रुपये एक क्लिक पर देशभर के किसानों के खातों में पहुंचे
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है। करीब 22 हजार करोड़ रुपये एक क्लिक पर देशभर के किसानों के खातों में पहुंचे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि में बिहार के 75 लाख से अधिक किसान परिवार भी शामिल हैं और उनके खातों में 1600 करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने लालू यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुए चारा घोटाले का जिक्र कर पिछली सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसान को खेती के लिए अच्छे बीज, पर्याप्त और सस्ती खाद, सिंचाई की सुविधा, पशुओं का बीमारी से बचाव और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए। पहले इन सभी पहलुओं को लेकर किसान संकट से घिरा रहता था। जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे इन स्थितियों को कभी भी नहीं बदल सकते हैं। एनडीए सरकार ने इन स्थितियों को बदला है।

एनडीए सरकार नहीं होती, तो आज किसानों को यूरिया का एक बैग 3,000 रुपये में मिल रहा होता
उन्होंने कहा कि पहले किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं, यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। कोरोना संकट के दौरान भी हमने किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। अगर एनडीए सरकार नहीं होती, तो क्या होता। अगर एनडीए सरकार नहीं होती, तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़तीं। अगर एनडीए सरकार नहीं होती, तो आज किसानों को यूरिया का एक बैग 3,000 रुपये में मिल रहा होता। पहले की सरकारें बाढ़, सूखा और ओले की स्थिति में किसानों को उनके हाल पर छोड़ देती थीं। वर्ष 2014 में एनडीए सरकार पीएम फसल बीमा योजना लेकर आयी। इस योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को आपदा के समय मिल चुका है।

कांग्रेस और जंगलराज वाले की सरकार में खेती का बजट था, उससे कहीं अधिक किसानों के खातों में भेज चुके हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और जंगलराज वाले सरकार में थे, तब इन लोगों ने खेती का बजट रखा था, उससे कहीं अधिक हम बैंक खातों में भेज चुके हैं। यह काम कोई भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता है। बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है। इससे किसानों को उनकी उपज की ज्यादा कीमत मिलने लगी है। कई कृषि उत्पादों का पहली बार निर्यात शुरू हुआ है। अब इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का एलान किया गया है।

भागलपुर की जनसभा में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना’ 

प्रधानमंत्री की भागलपुर में आयोजित किसान सभा में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भागलपुर की जनसभा में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी किसानों के खाते में सीधे पैसे नहीं भेजे हैं। वहीँ प्रधानमंत्री ने छोटे किसानों का दर्द जाना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना बनायी। आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना का छठवां वर्ष है। यह योजना किसानों के लिए वरदान बन गयी है।

मखाना विकास बोर्ड से मखाना पैदा करनेवालों की तकदीर बदलेगी

उन्होंने कहा कि मखाना विकास बोर्ड से मखाना पैदा करनेवालों की तकदीर बदलेगी। इससे बिहार के किसानों को रोजगार मिलेगा। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने एमएसपी पर फसलों की खरीद का इंतजाम किया है। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में किसानों का और भी विकास होगा। किसानों को खाद लेने में क्या दिक्कत आ रही है, बीज में क्या परेशानी है, अनाज उत्पादन में किस तरह की समस्या आ रही है ; ऐसे सवालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेहद संवेदनशील हैं। इससे पहले की सरकारें किसानों को इतना तवज्जो नहीं देती थीं। आज जिस तरह की सब्सिडी दी जा रही है और जिस तरह सीधे किसानों के खाते में पैसा जा रहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता का ही प्रमाण है।

पटना से लेकर दरभंगा और भागलपुर तक जनता में मोदी जी के प्रति अद्वितीय प्रेम और सम्मान दिख रहा है
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी नेता के आगमन पर ऐसा अभूतपूर्व उत्साह नहीं देखा, जैसा पीएम मोदी के लिए बिहार में देखने को मिल रहा है। पटना से लेकर दरभंगा और भागलपुर तक जनता में मोदी जी के प्रति अद्वितीय प्रेम और सम्मान दिख रहा है। यह तो केवल भागलपुर की जनता है। अगर पूरे बिहार की जनता यहां आती, तो क्या होता! मोदी जी के आगमन पर बिहार में होली और दीवाली मनायी गयी।

यूरिया की एक बोरी के 266 रुपये देने होते हैं जबकि 1484 रुपये मोदी सरकार की ओर से भरा जाता है
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। आज यूरिया की एक बोरी के आपको 266 रुपये देने होते हैं। यह बोरी 1750 रुपये में आती है। 1484 रुपये पीएम मोदी सरकार की ओर से भरा जाता है। मखाना पैदा करनेवालों के लिए पीएम मोदी सरकार ने मखाना विकास बोर्ड बना दिया है। अब मखाना के किसान भी खुशहाल होंगे।

Share this: