Ranchi news : यह सम्मान उन्हें झारखंड राज्य के लिए नई दिल्ली के रेडिसन ब्लू फाइव स्टार होटल में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया। पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के आबादगंज इलाके की रहने वाली कल्पना सिंह को ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2024’ के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें झारखंड राज्य के लिए नई दिल्ली के रेडिसन ब्लू फाइव स्टार होटल में आयोजित भव्य समारोह में दिया गया।
अभिनेत्री भाग्यश्री ने कल्पना सिंह को यह सम्मान सौंपा
इस समारोह का आयोजन डीके पेजेंट ने किया था, जिसमें देशभर के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट शामिल हुए।
राज्य के टैलेंट को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का अवसर
कल्पना सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मेहनत, रचनात्मकता और परिवार के समर्थन को दिया। उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार न केवल मेरी सफलता है, बल्कि पूरे झारखंड राज्य के टैलेंट को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का अवसर है। यह सम्मान प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करेगा कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं और उन्हें कड़ी मेहनत से पूरा किया जा सकता है।” उनके पति मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कल्पना की इस सफलता से पूरे पलामू और झारखंड में खुशी का माहौल है।