Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आज से खरमास खत्म, जानिए शुभ दिन से आपके लिए कैसे होगी धन की बारिश…

आज से खरमास खत्म, जानिए शुभ दिन से आपके लिए कैसे होगी धन की बारिश…

Share this:

Dharm adhyatm, kharmas, shubh din, dhan ki barish : आज यानी मंगलवार को 14 जनवरी 2025 के दिन आप मकर संक्रांति मना रहे हैं। हिंदू परंपरा में इस दिन का शुभ महत्व है, क्योंकि आज से ही खरमास खत्म हो गया है। इसके बाद शादी-विवाह से लेकर अन्य सभी मांगलिक कार्य शुरू हो चुके हैं। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि आखिर खरमास क्यों खत्म होता है और आपके जीवन में शुभ की शुरुआत कैसे हो जाती है। अगर आप अपने जीवन में आज से धन की बारिश की स्थिति लाना चाहते हैं तो आपको कौन सा उपाय करना चाहिए। ध्यान दीजिए, ज्योतिष शास्त्र बताता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करने के कारण ही खरमास समाप्त हो जाता है। इसके बाद शुभ समय की शुरुआत हो जाती है, जिसमें आप साल भर तक अपने लिए धन-धान्य की स्थिति की कामना ही नहीं, प्राप्ति भी कर सकते हैं। जानिए आपको क्या करना है…

घर के में गेट पर हल्दी की पांच गांठे बांधें

आज सबसे पहले सूर्य देव की पूजा कीजिए। फिर घर के मुख्य द्वार को जल से शुद्ध कर लें और फिर मेन गेट पर हल्दी की 5 गांठ कलावे में लपेटकर बांध दें। आप महसूस करने लगेंगे कि आज से ही आपके घर और मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार शुरू हो गया और नकारात्मक एनर्जी का प्रवाह बंद हो गया।

आज स्नान करने के पानी में गंगाजल जरूर मिलाएं

मकर संक्रांति के दिन स्नान और पूजा का विशेष महत्व है। ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि अगर घर में आगे धन-धान्य की स्थिति बनानी है तो यह जरूरी है कि स्नान करने के पानी में आप गंगाजल जरूर मिला लें। नदी में स्नान करें तो और भी अच्छा। इससे साल भर चलने वाले ग्रह दोष का निराकरण हो जाता है।

सफेद तिल का दान और खिचड़ी का भोग

मकर संक्रांति के दिन सफेद तिल का पूजा में इस्तेमाल करना शुभ है। इससे जीवन में आने वाली परेशानियों और बधाओं को जीतने में मदद मिलती है। इसलिए पूजा करते समय आप सफेद तिल का इस्तेमाल जरूर करें। सफेद तिल दान में भी दें, तो दुखों का निराकरण होगा। यदि संभव हो तो अपने ईष्ट देव को खिचड़ी बनाकर भोग लगाएं और यह प्रसाद अन्य लोगों में वितरित करें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति आगे की ओर मजबूत बनी रहेगी।

Share this: