Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कातिल रसगुल्ला, गले में फंस बच्चे की ली जान

कातिल रसगुल्ला, गले में फंस बच्चे की ली जान

Share this:

Giridih news, Jharkhand news : गिरिडीह के बेंगाबाद स्थित लुप्पी पंचायत के लोधरातरी गांव के लिए शुक्रवार का दिन काफी दुखदाई रहा। यहां एक रसगुल्ले ने एक बच्चे की जान ले ली। नागेश्वर यादव का पांच वर्षीय बेटा नंदन कुमार शक्रवार की शाम बड़े चाव से रसगुल्ले खा रहा था, जो उसके गले में ऐसा अटका कि उसकी जान लेकर ही माना।

पहले इधर-उधर दौड़ता रहा, फिर अचेत होकर गिर पड़ा

दरअसल, सूरत में रहकर मजदूरी करने वाला नागेश्वर पत्नी का इलाज कराने बेंगाबाद आया था। वहां से बच्चों के लिए रसगुल्ला लेकर आया, जिसे बच्चे खाने लगे। इस बीच उसके माता-पिता किसी काम से अपने पुराना घर चले गए। इसी बीच रसगुल्ला नंदन के गले में अटक गया। इसके बाद वह अकबकाहट में इधर-उधर दौड़ने लगा और अंत में अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा।

बहुत देर हो चुकी थी,डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए

घटना की जानकारी मिलने पर जबतक माता-पिता घर पहुंचे, बहुत देर हो चुकी थी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बच्चे की मौत से गांव में मातम पसर गया है।

Share this:

Latest Updates