Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 12:20 AM

किरेन रिजिजू ने किया पीएम विकास योजना के तहत सिख समुदाय के लिए परियोजना का शुभारम्भ

किरेन रिजिजू ने किया पीएम विकास योजना के तहत सिख समुदाय के लिए परियोजना का शुभारम्भ

Share this:

New Delhi news : केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को यहां गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (पीएम विकास) योजना के तहत एक परियोजना का शुभारम्भ किया। इसका उद्देश्य कौशल विकास, रोजगार सृजन और वित्तीय सहायता के माध्यम से सिख समुदाय को सशक्त बनाना है।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में किरेन रिजिजू ने कहा कि आज यहां गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में पीएम विकास योजना के तहत एक परिवर्तनकारी परियोजना का शुभारम्भ किया। इसे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा कार्यान्वित किया जायेगा। इसमें 31,600 युवा शामिल होंगे। उनमें से 29,600 कौशल प्रशिक्षण के लिए और 2,000 शैक्षिक सहायता के लिए शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से हमने एक बहुत बड़ा कार्यक्रम शुरू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। इस पहल के लिए दिल्ली सरकार के साथ समन्वय की आवश्यकता होगी और इससे न केवल प्रशिक्षण, बल्कि लाभार्थियों को वजीफा और वित्तीय सहायता भी मिलने की उम्मीद है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि एआई और 5जी टेलीकॉम से लेकर एआर-वीआर, ग्राफिक डिजाइन और सोलर तकनीक तक, यह पहल युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कौशल से लैस करती है। सुनिश्चित रोजगार और मासिक वजीफे के साथ हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र का पालन करते हुए दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से समुदायों को मजबूत कर रहे हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सिख समुदाय के लिए यह एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें पहले हम सिख समुदाय के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को लक्षित कर रहे हैं। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब और देश में जहां-जहां सिख समुदाय की बहुलता है, वहां हम इस तरह का कार्यक्रम शुरू करेंगे।

वक्फ (संशोधन) विधेयक से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में हर किसी को बोलने का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन विधेयक को अच्छी तरह पढ़े और समझे बिना अफवाह फैलाने से बचना चाहिए। इस विधेयक पर देश में 97 लाख रिप्रेजेंटेशन लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलता है। कोई मस्जिद और कब्रिस्तान छिनने नहीं जा रहा है। हम सब एकजुटता के साथ काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का नारा है सबका साथ, सबका विकास।

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री रिजिजू और दिल्ली के पर्यवरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यहां गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब का दौरा किया और मत्था टेका।

Share this:

Latest Updates