Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बॉलीवुड के इस हरफनमौला सिंगर ने पत्नी के सामने की मरने की एक्टिंग, जो हो गया सच

बॉलीवुड के इस हरफनमौला सिंगर ने पत्नी के सामने की मरने की एक्टिंग, जो हो गया सच

Share this:

Bollywood news, Mumbai news : बॉलीवुड के हरफन मौला सिंगर किशोर कुमार की जिंदगी निराली थी। किशोर कुमार 13 अक्टूबर 1987 को दुनिया को अलविदा कह गए थे। कहा जाता है कि इसी दिन वो पत्नी के सामने मरने की एक्टिंग कर रहे थे और सच में उनकी मौत हो गई। बता दें कि किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ। बचपन में उनका नाम आभास कुमार गांगुली था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर किशोर कुमार रख लिया।

ऐसा भी करते थे किशोर दा

किशोर कुमार जितना अपने टैलेंट के लिए जाने जाते थे। एक्टिंग और सिंगिंग में अपने लाजवाब अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले किशोर दा तब तक कोई काम नहीं किया करते थे, जब तक कि उन्हें पैसा न मिल जाएं। अगर किसी ने आधा पैसा दिया तो वे काम भी आधा ही छोड़ दिया करते थे। उनके इस अक्खड़ स्वभाव से कई फिल्म निर्माता उनके साथ काम करने में हिचकिचाते थे। ज्यादा लोग मिलने घर न आएं इसलिए सबको डराने के लिए घर में हड्डियां और खोपड़ी लगवाई थीं।

राजेश खन्ना को भेजा गया इंटरव्यू देने के लिए

फिल्म आराधना को लेकर किशोर दा अड़ गए तो तय किया गया राजेश को इंटरव्यू के लिए किशोर दा के पास भेजा जाए। शक्ति सामंत और बर्मन दा ने राजेश खन्ना को समझा-बुझाकर किशोर दा के घर भेज दिया। अब राजेश खन्ना और किशोर कुमार पहली बार आमने-सामने थे। आधा घंटा बीत गया। घबराहट के कारण राजेश खन्ना का गला सूख रहा था और किशोर दा ने उनसे पानी तक का नहीं पूछा। इधर-उधर की बातें होती रहीं। किशोर दा राजेश को सिर से पैर तक देखते रहे। फिर एकदम किशोर दा की तरफ से सवाल आया – फिल्में क्यों करना चाहते हो। दो पल को राजेश अवाक रह गए। ये कैसा सवाल है। घबराए राजेश खन्ना ने जवाब दिया – जी, मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं। किशोर दा बोले -फिल्मों में काम करके कैसी सेवा। राजेश खन्ना ने कहा – फिल्मों में काम करके मैं लोगों का मनोरंजन करूंगा। मनोरंजन करना भी एक तरह की सेवा ही है।

राजेश खन्ना का स्मार्ट जवाब और खुश हुए किशोर दा

राजेश के स्मार्ट जवाब से किशोर दा खुश हो गए। नौकर को आवाज दी। राजेश के लिए चाय-नाश्ता लाओ। किशोर दा ने कहा – तुमने बहुत अच्छी बात कही। मैं तुम्हारे लिए गाऊंगा। कई गाने गाऊंगा। और इस इंटरव्यू के बाद रिकॉर्ड हुआ आराधना का पहला गाना ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू…’ जिसने पूरे देश में धूम मचाई और राजेश खन्ना को हीरो से स्टार बना दिया।

तब बैन कर दिए गए किशोर दा के गाने

किशोर दा लता मंगेशकर का बेहद सम्मान करते थे। जब भी वह उनके साथ कोई गाना गाते थे, तो प्रोड्यूसर से हमेशा कहते थे कि रिकॉर्डिंग के लिए लता दीदी को जितना पैसा दिया गया है, मेकर्स उन्हें उससे एक रुपए कम दें। जिंगल गाने से मना किया तो बैन हुए किशोर कुमार के गाने इमरजेंसी के दौरान किशोर कुमार के गानों को आकाशवाणी पर बैन कर दिया गया था। बताया जाता है कि  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से किशोर कुमार को फोन किया गया था और कहा था कि वो इंदिरा गांधी के एक प्रोग्राम के लिए जिंगल को अपनी आवाज दें। किशोर कुमार ने मना कर दिया था। उन्होंने मंत्री से कहा कि वो दिल की बीमारी से परेशान चल रहे हैं और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने ही सलाह दी है। किशोर कुमार के इस कदम से सरकार ने उनके सभी गानों को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर बैन कर दिया था।

Share this: