Ranchi news: कोडरमा के नवलशाही निवासी 30 वर्षीय गांगो दास को कोडरमा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की अदालत ने मंगलवार को फांसी की सजा सुनाई है। शराब के नशे में धुत गांगो ने
पत्नी-बच्चे समेत अपने ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी थी। घटना गांगो 26 नवंबर, 2019 की है।
जो भी सामने आया चाकू और राड लेकर टूट पड़ा
घटना की तह में जाएं तो शराब के नशे में गांगो पत्नी शीला देवी से झगड़ा कर रहा था और गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को चाकू और राड से मार दिया। वहीं, अपनी पुत्री चार वर्षीय राधिका कुमारी, दो वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार को भी चाकू और राड से मार दिया। हल्ला सुनकर जब उसकी मां शांति देवी वहां पहुंची तो उसे भी राड व चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं अपने भतीजी चांदनी कुमारी व नीतिका कुमारी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हत्या के बाद बंद हो गया कमरे में, जो खुलवाने आता, उसे धमकाता
हल्ला सुनकर जब आस-पास के लोग वहां जुटे तो वह एक रूम में बंद हो गया और खुलवाने का प्रयास करने पर लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा। तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां शीला देवी एवं उसके गर्भ में में पल रहा 7 माह का बच्चा, शांति देवी, भतीजी नीतिका कुमारी की मौत सदर अस्पताल में हो गई।
कोर्ट ने अपराध को माना अति गंभीर, अति क्रूर व दुर्लभतम
मामले की सुनवाई के दौरान सभी 10 गवाहों का परीक्षण कराया गया।अदालत ने सभी गवाहों और साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद मामले को अति गंभीर, अति क्रूर एवं दुर्लभतम की श्रेणी में मानते हुए फांसी की सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।