Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 04 दिसम्बर से,  29 देशों की 180 फिल्मों का होगा प्रदर्शन

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 04 दिसम्बर से,  29 देशों की 180 फिल्मों का होगा प्रदर्शन

Share this:

Kolkata News: 30वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का आयोजन चार से 11 दिसम्बर के बीच होगा। इस महोत्सव में 29 देशों की 180 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। महोत्सव के अध्यक्ष गौतम घोष ने बताया कि इस वर्ष फ्रांस को ‘फोकस कंट्री’ के रूप में चुना गया है, जिसके तहत इस यूरोपीय देश की 21 फिल्मों का प्रदर्शन होगा।

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और केआईएफएफ आयोजन समिति के सदस्य हैं अरूप बिस्वास

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और केआईएफएफ आयोजन समिति के सदस्य अरूप बिस्वास ने बताया कि महोत्सव में 42 फीचर फिल्मों को चार विभिन्न प्रतियोगिता श्रेणियों में प्रस्तुत किया जायेगा।

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता : इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए प्रतिष्ठित ‘रॉयल बंगाल टाइगर ट्रॉफी’ प्रदान की जायेगी। इस श्रेणी में कुल 14 फिल्में पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्द्धा करेंगी।

भारतीय भाषाओं की प्रतियोगिता : इस श्रेणी में 12 फिल्में ‘हीरालाल सेन मेमोरियल ट्रॉफी’ के लिए प्रतिस्पर्द्धा होंगी।

एशियन सिलेक्ट अवॉर्ड : इस श्रेणी में नौ फिल्में प्रतिभाग करेंगी।

बंगाली पैनोरमा : इस श्रेणी में सात फिल्मों का प्रदर्शन होगा।

विशेष श्रद्धांजलि और स्मृति आयोजन -महान फिल्म निमार्ता तपन सिन्हा, मार्लन ब्रांडो, मासेर्लो मास्त्रोयानी, मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मदन मोहन को महोत्सव की जयंती- श्रद्धांजलि सत्र में याद किया जायेगा।इसके अलावा, इस वर्ष दिवंगत हुए मनोज मित्रा, कुमार साहनी और उत्पलेन्दु चक्रवर्ती को विशेष श्रद्धांजलि सत्र में सम्मानित किया जायेगा। महोत्सव की शुरुआत 04 दिसम्बर को धन-धान्य ऑडिटोरियम में होगी, जिसमें तपन सिन्हा की बंगाली कॉमेडी फिल्म ‘गल्पो होलेओ सत्ती’ उद्घाटन फिल्म के रूप में प्रदर्शित की जायेगी।

प्रमुख सत्र और पैनल चर्चा-सत्यजीत रे स्मृति व्याख्यान

यह व्याख्यान 06 दिसम्बर को प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्देशक आर. बाल्की द्वारा दिया जायेगा। दर्शकों के साथ 06 दिसम्बर को अभिनेत्री विद्या बालन दर्शकों के साथ संवाद करेंगी।

पैनल चर्चा : ‘असहिष्णुता, वैश्विक न्याय और मीडिया’ विषय पर पैनल चर्चा 04 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी। महोत्सव के दौरान फिल्मों के प्रदर्शन नंदन क, कक, ककक, शिशिर मंच, रवीन्द्र सदन, नजरूल तीर्थ और राधा स्टूडियो में आयोजित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त, तीन सिनेमा हॉल – नवीना, न्यू एम्पायर और अजन्ता सिनेमा भी फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे।
कोलकाता अंतररष्ट्रीय फिल्म महोत्सव भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। यह आयोजन न केवल फिल्म प्रेमियों के लिए, बल्कि कला और संस्कृति के प्रति रुचि रखनेवाले सभी व्यक्तियों के लिए एक अनूठा अवसर है।

Share this: