Kolkata news : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर कालेज एंड हास्पिटल में रेप-मर्डर केस में पीड़िता के पिता ने सेंट्रल ब्यूरो आफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) से बेटी के कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने की गुजारिश की है। पिता ने सीबीआई को एक पत्र में अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखने का अनुरोध किया है। खासकर उस मंजिल की, जहां सेमिनार हॉल स्थित है।
नौ अगस्त को सेमिनार हॉल में पाई गई थी डेड बॉडी
गौरतलब है कि महिला चिकित्सक की डेड बॉडी नौ अगस्त को इसी सेमिनार हॉल में पाई गई थी। सीबीआई के सूत्रों ने पुष्टि की कि मृतका के पिता ने उन्हें पत्र लिखा है, जिसमें कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित करने की मांग की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि इस पत्र के साथ महिला चिकित्सक के दुष्कर्म के बाद हत्या की जांच से संबंधित रिपोर्ट भी उच्चतम न्यायालय में साझा की गई थी। उन्होंने आशंका जताई है कि इस अपराध में कई अन्य प्रशिक्षु और चिकित्सक भी शामिल हो सकते हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था, जिसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली।