Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

उत्तर प्रदेश के कुंदरकी में सबसे अधिक व गाजियाबाद सीट पर सबसे कम वोट पड़े

उत्तर प्रदेश के कुंदरकी में सबसे अधिक व गाजियाबाद सीट पर सबसे कम वोट पड़े

Share this:

UP news :  प्रदेश के नौ विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव के मतदान में 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मुजफ्फरनगर के मीरापुर, मुरादाबाद के कुन्दरकी, गाजियाबाद, अलीगढ़ के खैर (सु.), मैनपुरी के करहल, कानपुर नगर के सीसामऊ, प्रयागराज के फूलपुर, अम्बेडकर नगर के कटेहरी मिर्जापुर के मझवां विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ।

कहां कितना प्रतिशत हुआ चुनाव

इन जिलों से प्राप्त सूचना के आधार पर उन्होंने बताया कि इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुमानित 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधान सभावार में मीरापुर में 57.1 प्रतिशत, कुन्दरकी में 57.7 प्रतिशत,  गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत,  खैर (सु.) में 46.3 प्रतिशत, करहल में 54.1 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत,फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत तथा मझवां में 50.4 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया।

मतदान केन्द्रों पर इनकी हुई थी तैनाती

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा नौ सामान्य प्रेक्षक, पांच पुलिस प्रेक्षक तथा नौ व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये थे। उक्त के अतिरिक्त 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 745 माइको ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। चुनाव में सभी 3718 पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहाँ कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहाँ तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई है। मतदान के दिन विभिन्न राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से जांच कराकर निस्तारण कराया गया। मतदान की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 50% से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।

Share this: