Jharkhand news : श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री संजय यादव ने दावा किया है कि उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए नई औद्योगिक नीति पर राज्य में काम शुरू हो गया है। साथ ही जातिगत जनगणना कराने को भी सरकार प्रतिबद्ध है। इससे यहां विदेशी उद्यमी आएंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा। झारखंड में आज गरीबों का राज है, इसलिए मुख्यमंत्री के पीछे ईडी और सीबीआइ लगी है। वे बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को वे संबोधित कर रहे थे।
कल्पना सोरेन देवी दुर्गा का स्वरूप, 1 लाख 36 हजार करोड़ लेकर रहेंगे
मंत्री इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने उन्हें देवी स्वरूपा तक कि उपमा दे दी। कहा कि उनके कहने पर झारखंड की मां-बहनों ने महागठबंधन को झारखंड की गद्दी पर बिठा डाला।आज केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ बाकी नहीं दे रही है, जिसके लिए सरकार कानून का सहारा लेगी। हम अपनी रायल्टी अवश्य लेंगे।
लालू, तेजस्वी, हेमंत, शिबू, राहुल और सोनिया के सिद्धांतों का करता हूं आदर
कहा कि जब भी कोई गरीब का बच्चा आगे बढ़ने लगता है तो उस पर झूठा आरोप लगाकर जेल में डालने का काम किया जाता है। इसका मैं भी भुक्तभोगी हूं। हमारी पार्टी गरीब शोषित के लिए संघर्ष के लिए जानी जाती है। मैं लालू का शिष्य हूं, कभी भाजपा को पसंद नहीं करूंगा। मैं जात की नहीं, जमात की राजनीति करता हूं। लालू यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन, राहुल गांघी और सोनिया गांधी के सिद्धांतों का आदर करता हूं। मेरा फोकस राज्य के मजदूर, किसान भाई हैं, जिनके लिए मैं अच्छी योजना बनाऊंगा, यह मेरा वादा है।
अपने नाम के साथ अपनी जाति जरूर लिखें
झारखंड में जल्द ही हमारी सरकार जातिगत जनगणना कराएगी, ताकि स्पष्ट हो सके कि किसकी कितनी आबादी है। इससे जाति प्रमाण पत्र बनने के साथ नौकरी में भी मदद मिलेगी। कहा कि आज भी लोग नौकरी पाने के लिए अपने नाम में अपनी जाति नहीं लिखते, मैंने भी अपने बेटा-बेटी के नाम पर जाति नहीं लिखी है। कई अपने नाम के साथ गौर और गोप लगाते हैं, इससे स्पष्ट नहीं हो पाता है कि उनकी जाति क्या है लेकिन मेरा सभी से अपील है कि जो लिखना हैं लिखे, लेकिन अपने नाम के साथ अपनी जाति जरूर लिखें।