Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सरस्वती पूजा रोकने के मुद्दे पर बंगाल विधानसभा में हंगामा, शुभेन्दु अधिकारी समेत चार भाजपा निलम्बित

सरस्वती पूजा रोकने के मुद्दे पर बंगाल विधानसभा में हंगामा, शुभेन्दु अधिकारी समेत चार भाजपा निलम्बित

Share this:

▪︎ विपक्षी विधायकों ने लगाया सरकार पर शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा रोकने का लगाया आरोप

Kolkata News : पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को जम कर हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने शिक्षा संस्थानों में सरस्वती पूजा रोकने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से बयान देने की मांग की। विरोध के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के सामने कागज फेंकने का आरोप लगने पर विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी समेत भाजपा के 04 विधायकों को 30 दिनों के लिए निलम्बित कर दिया गया। इससे साफ है कि निलम्बित विधायक पूरे सत्र में भाग नहीं ले पायेंगे।

भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस पर बयान देने की मांग कर रही थी
सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने राज्य के कई शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा पर रोक लगायी जाने का मुद्दा उठाया। भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस पर बयान देने की मांग की। विधानसभा में भाजपा की महिला विधायकों ने अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव रखा। विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने प्रस्ताव पढ़ने की अनुमति दी, लेकिन इस पर चर्चा से इनकार कर दिया।
इस फैसले से नाराज होकर विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने वेल में आकर विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान भाजपा विधायक कागज फाड़ कर हवा में उड़ाने लगे और कथित रूप से विधानसभा अध्यक्ष की ओर कागज फेंक दिये। इसे सदन की गरिमा का उल्लंघन माना गया।

सरकार के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने भाजपा विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी
इस घटना के बाद सरकार के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने भाजपा विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विधानसभा में विपक्षी विधायकों की अनुपस्थिति में प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया। इसके बाद अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी, अग्निमित्रा पॉल, विश्वनाथ कारक और बंकिम घोष को 30 दिनों के लिए निलम्बित करने की घोषणा की। इसका मतलब है कि ये विधायक वर्तमान सत्र की अवधि तक विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। भाजपा विधायकों ने इस फैसले का विरोध किया और विधानसभा की लॉबी में बैठ कर प्रदर्शन किया। पार्टी का आरोप है कि तृणमूल सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

Share this: