Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 2:32 AM

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट का लैंडिंग टेस्ट सफल

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट का लैंडिंग टेस्ट सफल

Share this:

Mumbai news, Maharashtra news : नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को कमर्शियल विमान की पहली लैंडिग सफल रही। कमर्शियल विमान को लैंड करते ही वाटर कैनाल से सलामी दी गयी। इसे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से महत्त्वाकांक्षी विमानन परियोजना के विकास में एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। एक माह पहले सेना के विमान का सफल लैंडिंग परीक्षण किया गया था। मार्च तक एयरपोर्ट का काम पूरा होने पर यहां से नियमित उड़ान सेवा शुरू कर दी जायेगी।

एयरपोर्ट से परिचालन के महज एक कदम करीब

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण बंसल ने मीडिया को बताया कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए यह एक महत्त्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि इस सफल लैंडिंग के बाद अब हम यह कह सकते हैं कि हम सुरक्षा के तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस एयरपोर्ट से परिचालन के एक कदम करीब हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक पल के लिए डीजीसीए और सभी एजेंसियों के प्रति आभार जताया। अरुण बंसल ने कहा कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्वस्तरीय विमानन सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में भी काम करता है।

एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का काम अंतिम चरण में

अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का काम अंतिम चरण में है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम 31 मार्च, 2025 तक पूरा हो जायेगा। यह हवाईअड्डा चालू होने पर यहां से एक साल में 09 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करेंगे। यह हवाई अड्डा लगभग 5945 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। इस हवाई अड्डे का रनवे 3.7 किमी है, और एक ही समय में 350 विमान पार्क किये जा सकते हैं। नवी मुंबई एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने पर मुंबई एयरपोर्ट पर दबाव कम हो जायेगा। इसके साथ नवी मुंबई का विस्तार और तेजी से होगा।

Share this:

Latest Updates