Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी के एरिया कमांडर जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी को किया गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी के एरिया कमांडर जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी को किया गिरफ्तार

Share this:

Jharkhand news : लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित छापामारी दल ने पेशेवर ढंग से कार्रवाई करते हुए सोमवार की रात सेमरियाटांड़ गांव के पास जंगल में छिपे बजरंगी को धर दबोचा।

घटना का विवरण : 23 जनवरी 2025 को रात करीब 10 बजे जेजेएमपी के एरिया कमांडर जितेंद्र सिंह और उसके सहयोगियों ने लातेहार जिले के बेन्दी पंचायत के युगल किशोर सिंह के घर पर हमला कर दरवाजे व खिड़कियां तोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने घर में रखे सामानों को क्षति पहुंचायी और एक होंडा साइन मोटरसाइकिल को लूट लिया। इस घटना के बाद युगल किशोर सिंह की लिखित शिकायत पर लातेहार थाना में कांड संख्या 20/25 दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी : गिरफ्तारी के बाद बजरंगी की निशानदेही पर एक लोडेड देसी पिस्तौल और 7.65 कैलिबर के चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास : जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी के खिलाफ लातेहार और बालूमाथ समेत कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, डकैती, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक अधिनियम, यूएपीए एक्ट, और सीएलए एक्ट जैसे संगीन धाराओं के तहत 13 से अधिक मामले शामिल हैं। वर्तमान में बजरंगी पर इनाम भी घोषित था।

छापामारी दल के सदस्य : इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े, स.अ.नि. रविंद्र महली, स.अ.नि. उमापद महतो, और अन्य पुलिसकर्मियों सहित सशस्त्र बल के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Share this:

Latest Updates