Dhanbad News : महिलाओं तथा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के उत्थान के लिए कानूनी जागरुकता का सर्वोपरि महत्व है । वे अपने कानूनी और अन्य अधिकारों, समाज में अपनी स्थिति और अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में अनभिज्ञ हैं ।इसी कारण से राष्ट्रीय महिला आयोग ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से विधान से संविधान योजना को चला रही है। जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से महिलाओं को जागरूक बनाने का काम कर रही है। उक्त बातें गुरूवार को सिविल कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने कही। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं होगी और कानून को नहीं जानेगी तब तक वह विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित होती रहेगी। कार्यक्रम मे एलएडीसीएस और डालसा के पैनल अधिवक्ताओं ने भी महिलाओं से संबंधित कानून, उनके अधिकार व विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
महिलाओं के उत्थान के लिए कानूनी जागरुकता आवश्यक : वीरेंद्र कुमार तिवारी
Share this:
Share this: