Godda news : शुक्रवार की सुबह होली में बिहार के लिए झारखंड से शराब तपाई जा रही थी मगर गजब हो गया। घटना गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के उर्कुसिया चेकनाका में हुई। वहां तैनात चौकीदार राहुल कुमार ने शराब ले जा रही सरकारी गाड़ी को रोक दिया। सादे रंग की बोलेरो जिसका नंबर बीआर 39 के 3100 है, में शराब थी। तीन लोग भी बैठे थे। खुद को बिहार के आबकारी विभाग के अधिकारी बता रहे थे। राहुल कुमार ने जब वाहन को चेकनाका में रोक दिया तो बोलेरो में बैठे अधिकारी गुस्से हो गए। चौकीदार राहुल कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख आसपास के ग्रामीण भी वहां जुट गए।
आबकारी अधिकारियों ने की मारपीट
इस बीच पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड से शराब लेकर बिहार जाने के क्रम में उर्कुसिया चेकनाका में चौकीदार के साथ बिहार के आबकारी अधिकारियों ने मारपीट की। चेकनाका में इनकी गाड़ी को रोका गया है। चौकीदार के साथ मारपीट करने वाले अधिकारियों की पहचान की जा रही है। अब इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।