Visakhapatnam : विदेश में जाकर नौकरी करने वाली कोई भारतीय विधवा जब जान बचाने की गुहार लगाने लगे, तो समझिए कि उसकी पीड़ा अत्यंत गंभीर है। उसका जीवन और उसके बच्चे किसी कठिन संकट में फंसे हुए हैं। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले की रहने वाली 37 वर्षीय महिला गारा कुमारी की पीड़ा इसी तरह की है, जो दिल को तड़पा देती है।
कुवैत में अमानवीय परिस्थितियों का सामना
गारा ने कुवैत से एक वीडियो संदेश में मदद की अपील की है। वायरल वीडियो में कुमारी ने अपने नियोक्ताओं पर अत्याचार और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। वीडियो में वह अपनी आपबीती बताते हुए रोती नजर आती हैं। कहती हैं, कृपया मुझे बचा लीजिए। मेरे बच्चों के पास वापस ले जाइए। वे मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गारा तीन बच्चों की मां हैं। सात महीने पहले कुवैत काम करने के लिए गई थीं। वहां पहुंचने के बाद, उन्होंने बताया कि उन्हें गंभीर दुर्व्यवहार और अमानवीय परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।