Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:00 AM

लोकसभा अध्यक्ष ने नेता विपक्ष राहुल गांधी को दी मर्यादित आचरण की नसीहत

लोकसभा अध्यक्ष ने नेता विपक्ष राहुल गांधी को दी मर्यादित आचरण की नसीहत

Share this:

New Delhi news : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन में नेता विपक्ष राहुल गांधी को आचरण सम्बन्धी मर्यादाओं के पालन करने की नसीहत दी। शून्यकाल की समाप्ति के पूर्व उन्होंने सदन की नियम प्रक्रिया के तहत मयार्दा और आचरण करने की बात कही। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों को मर्यादा और शालीनता के उच्च मानदडों को बनाये रखना चाहिए। सदन में उनके संज्ञान में ऐसी कई घटनाएं हैं, जब सदस्यों के आचरण सदन की उच्च परम्पराओं और मान्यताओं के अनुरूप नहीं रहे हैं। इस सदन में पिता-पुत्र मां-बेटी और पति-पत्नी सदस्य रहे हैं। इस सम्बन्ध में वह नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा करते हैं कि वह लोकसभा की प्रक्रिया कार्य संख्या नियम 349 में वर्णित नियमों के तहत आचरण करें, जो सदन की उच्च मर्यादा के अनुरूप रहना चाहिए।

लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में नेता विपक्ष पर की टिप्पणी का कोई कारण नहीं बताया। साथ ही, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सदस्य इस पर कुछ बोल पाते, इससे पहले अध्यक्ष बिरला अपनी टिप्पणियों के बाद कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर उठ कर चले गये।

लोकसभा से बाहर आकर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नहीं पता लोकसभा अध्यक्ष किस विषय पर बात कर रहे थे। अध्यक्ष ने जब टिप्पणी की और उन्होंने बोलना चाहा, तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया और वह उठ कर चले गये। उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं बोलने के लिए उठता हूं, तो वह मुझे नहीं बोलने देते। पिछले 8-10 दिनों में, उन्होंने मुझे कभी बोलने की अनुमति नहीं दी।’

Share this:

Latest Updates