Lucknow news : लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह अचानक बिजली गुल हो गई। 1.5 घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। टर्मिनल बिल्डिंग में अंधेरा छा गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों को भारी परेशानी हुई।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे अचानक एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसके बाद पूरी एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर अंधेरा छा गया। करीब सवा घंटे तक सप्लाई बाधित रही। इस दौरान यहां सारे कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हो गए
कानपुर के यात्री सोहेल ने बताया कि वह यहां से करीब 10 बजे रियाद (जेद्दा) जाने वाली फ्लाइनास की उड़ान से जाने के लिए बोर्डिंग को लेकर लाइन में लगे थे। तभी अचानक लाइट चली गई और अंधेरा छा गया। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से उनका विमान कुछ देर के लिए लेट भी हो गया। पूरे एयरपोर्ट बिल्डिंग में अंधेरा हो जाने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। जनरेटर का सहारा लिया गया।
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि विमान संचालन में कोई दिक्कत नहीं आई है। बिजली सप्लाई ठप होने के कारण मैनुअल तरीके से सभी काम जारी रहे।फिलहाल सप्लाई अचानक कैसे ठप हुई, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
एयरपोर्ट प्रवक्ता का कहना है कि करीब 45 मिनट के लिए बिजली सप्लाई ठप हुई थी। इंजीनियर की टीम लगी हुई है। गड़बड़ी कहां हुई, इसका पता लगाया जा रहा है। हवाई अड्डे और एयरलाइन कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। यात्रियों के साथ जुड़कर उन्हें जानकारी और अन्य जरूरी सुविधाएं आवश्यकतानुसार प्रदान कर रहे हैं।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से सुबह 7:25 पर हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान एक घंटा विलंब हो गई, जबकि कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान 7:45 के बजाय 8:10 पर रवाना हुईं। इसके अलावा बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान सुबह 8:50 के बजाय 9:20 पर, जबकि एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली उड़ान 8:55 के बजाय 9:40 पर रवाना हो सकी।