Lucknow news : लखनऊ मेट्रो की चारबाग से एयरपोर्ट जाने वाली लाइन अचानक बाधित हो गई, जिससे हजारों यात्री परेशान हो गए। शाम 4:30 बजे से एक तरफ की मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास किसी तकनीकी खामी के कारण सेवाएं बाधित हुई हैं। पिछले 1.30 घंटे से मेट्रो संचालन रुका हुआ है, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एलएमआरसी) के पीआरओ का कहना है कि हुसैनगंज से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच में एचओई (हाईटेंशन लाइन) के स्किप होने की वजह से मेट्रो रुकी थी। जिसको ठीक कर दिया गया है। यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई है। करीब 15 मिनट तक मेट्रो रुकी थी।
चारबाग से एयरपोर्ट जाने वाली लखनऊ मेट्रो लाइन ठप, 1.30 घंटे से यात्री फंसे, एक तरफ की सेवा बंद
Share this:
Share this: