Bhopal News, Madhya Pradesh news, Ayushman Bharat Yojana, Angdaan : अंगदान करने वालों को अंतिम संस्कार के समय ‘गार्ड आफ आनर‘ देने के फैसले के बाद मध्य प्रदेश की सरकार उनके परिजनों को एक और बड़ी सुविधा देगी। सरकार अंगदान करने वालों के परिवार को आयुष्मान भारत योजना का गिफ्ट देगी। इसके तहत प्रति परिवार साल में पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार की सुविधा रहेगी। इसमें आय सीमा का कोई बंधन नहीं रहेगा। इसके प्रचार-प्रसार व जागरूकता के लिए 18 लाख रुपये से डाक्यूमेंट्री भी सरकार की ओर से बनवाई जा रही है। ब्रेन डेड रोगियों के अंगदान के लिए स्वजन को प्रोत्साहित करने को मध्य प्रदेश सरकार यह कदम उठाने जा रही है। इसके अलावा स्टेट आर्गन एवं टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन एक पोर्टल भी तैयार कर रहा है। इसमें अंगदान करने वाले और जरूरतमंद दोनों पंजीयन करा सकेंगे। पोर्टल में अंगदान के नियम प्रक्रिया की भी जानकारी दी जाएगी।
अंगदान करने वालों के परिजनों को आयुष्मान योजना का गिफ्ट देगी मध्य प्रदेश की सरकार

Share this:
Share this:

