Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 3:42 AM

महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी में महाविकास आघाड़ी का हुआ सूपड़ा साफ 

महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी में महाविकास आघाड़ी का हुआ सूपड़ा साफ 

Share this:

▪︎बम्पर सीटों से महाराष्ट्र में महायुति ने की वापसी, 26 नवम्बर को नयी सरकार का गठन

Mumbai News : महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर एक चरण में हुए चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हुए। भाजपा महायुति ने एक बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा करीब 130 सीटें मिली है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत घोषणा नहीं की गयी थी। महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति की मानो सुनामी में महाविकास आघाड़ी का सूपड़ा ही साफ हो गया। क्योंकि, सभी एक्जिट पोल में आघाड़ी को करीब 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया था। लेकिन, अधिकांश एग्जिट पोल फेल साबित  हुए हैं। क्योंकि, आघाड़ी महज 45 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। इसमें शिवसेना (ठाकरे) को 20, कांग्रेस को 15 तथा एनसीपी (शरद पवार) को 10 सीटें मिलने का अनुमान है। आपको बता दें कि आघाड़ी में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (ठाकरे) ने 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उधर, ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने महाराष्ट्र में महायुति को 100 से 150 तक सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। लेकिन, महायुति को 230 सीटें मिलने की संभावना है. इसमें भाजपा को सबसे ज्यादा 132 सीटें, शिवसेना (शिंदे) को 57 तथा एनसीपी (अजित पवार) को 41 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी महायुति की प्रचंड बहुमत से जीत मिली है। 
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों पर यानी 149 सीटों पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा था। बीजेपी का स्ट्राइक रेट 88 फीसदी के करीब रहा है। वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ा और इनका स्ट्राइक रेट भी करीब 69 फीसदी रहा। जबकि, अजीत पवार की एनसीपी ने 66 सीटों पर चुनाव लड़ा और स्ट्राइक रेट करीब 63 प्रतिशत रहा। इस चुनाव में सीएम एकनाथ शिंदे की इमेज का भी महायुति को फायदा मिलने की बात कही जा रही है ; खासकर लाडली बहना योजना का लाभ महायुति को मिलने की बात कही जा रही है।

सफलता का सारा श्रेय देवेन्द्र फडणवीस को

महाराष्ट्र में बीजेपी ने देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। आज मिल रही सफलता का सारा श्रेय देवेन्द्र फडणवीस को दिया जा रहा है। देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीति के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है। उन्होंने लगातार तीन बार बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें जिताते हुए लगातार तीन बार बीजेपी को सौ के पार पहुंचाया। साल 2014 में जब फडणवीस बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे तब उस साल 123, 2019 में 105 और अब 2024 में 132 सीटें मिलने की सम्भावना है। ये संख्या पिछले दो चुनावों से ज्यादा हो सकती है। अब तक महाराष्ट्र का कोई भी नेता ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है।  

26 नवम्बर को नयी सरकार का गठन, पीएम रहेंगे मौजूद  

चुनाव परिणाम से ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी आयी है। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में संविधान दिवस के दिन यानी 26 नवम्बर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। बताया गया है कि मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय स्तर के कई प्रमुख नेता के शामिल होने की बात कही गयी है।

Share this:

Latest Updates