Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 4:05 PM

महाराष्ट्र एटीएस ने नौ बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र एटीएस ने नौ बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

Share this:

Mumbai news : महाराष्ट्र एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पिछले चार दिनों में मुम्बई, नासिक, नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर में विशेष मुहिम चलाकर नौ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आठ पुरुष और एक महिला है।
एटीएस सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध पिछले एक महीने से विशेष अभियान चला रहा है। इस विशेष अभियान के तहत 19 मामलों में कुल 43 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इन सभी मामलों में छानबीन जारी है। एटीएस के अनुसार गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक जाली दस्तावेज प्रस्तुत करके आधार कार्ड हासिल करने में कामयाब रहे हैं। यह खुलासा दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में कमजोरियों को लेकर चिंता पैदा करता है।

संभावित राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों को दूर करने के लिए शुरू किया गया था अभियान

एटीएस सूत्रों ने बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध यह विशेष अभियान सम्भावित राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों को दूर करने के लिए शुरू किया था। दिसम्बर के दौरान विभिन्न एटीएस इकाइयों और स्थानीय पुलिस के समन्वित प्रयासों से अपराधियों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने में महत्त्वपूर्ण सफलता मिली है। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के बारे में यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि वे देश में कैसे दाखिल हुए। उनके प्रवास के दौरान उनकी गतिविधियां क्या थीं और क्या वे किसी संगठित आपराधिक या चरमपंथी समूहों से जुड़े थे।

Share this:

Latest Updates