▪︎ देवी-देवताओं के स्वरूप की होगी पूजा व महाआरती
▪︎ इन्द्रपुरी शिव मंदिर के प्रांगण से अपराह्न 1:00 बजे निकलेगी शोभायात्रा
▪︎ 144 वर्ष बाद हुए महाकुम्भ पर आधारित भव्य झांकियां होंगी मुख्य आकर्षण
Ranchi News : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 26 फरवरी बुधवार को राज्य की राजधानी रांची में देवाधिदेव महादेव की बारात पूरे धूमधाम से निकलेगी। इस अवसर पर देवी-देवताओं के स्वरूप की महाआरती एवं पूजन के उपरांत इन्द्रपुरी शिव मंदिर के प्रांगण से अपराह्न 1:00 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी। श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति इन्द्रपुरी, कृष्णा नगर कॉलोनी, रांची के तत्त्वावधान में यह शोभायात्रा निकलेगी। समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन होगा। बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक भव्यता के साथ शोभायात्रा निकलेगी। इसमें लगभग 12 झांकियों का काफिला होगा। साथ में सुप्रसिद्ध ताशा पार्टी, बैण्ड बाजे की टोली, आकर्षक विद्युत सज्जा, सिंधी ढोल, छाव नृत्य की टोली पैदल यात्रा में ‘होली खेले मसाने में’ की तर्ज पर महादेव के अघोरियों की टोली भभूत एवं आग एवं नागों से सराबोर हो बाराती की शोभा में चार चांद लगायेगी। इस दौरान कृष्णा नगर कॉलोनी के सुप्रसिद्ध गायक केसर पपनेजा एण्ड पार्टी द्वारा जबरदस्त भजनों के शृृंगार से महौल भक्तिमय होता रहेगा।
इस वर्ष का मुख्य आकर्षण 144 वर्ष बाद हुए महाकुम्भ के ऊपर आधारित भव्य झांकियां लोगों को मंत्र मुग्ध करती रहेंगी। इसके साथ भूत, बेताल, साधु-संत एवं देवी-देवताओं की मनोरम झांकियां उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं बंगाल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जायेंगी।
साथ ही, भजन सम्राट आलोक कुमार, जिन्होंने प्रयागराज के ऊपर ‘प्रथम यज्ञ भूखण्ड धरा पर’ जैसे भजनों की गंगा बहायी, की भजन गंगा इन्द्रपुरी शिव मंदिर प्रांगण में एवं शोभा यात्रा में प्रवाहित होती रहेगी।
बारात की शोभायात्रा इंद्रपुरी मंदिर के प्रांगण से निकल कर मेट्रो गली, रातू रोड, रानी सती मंदिर मार्ग, पहाड़ी मंदिर, बानो मंजिल मार्ग, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जे.जे. रोड, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक होते हुए फिर शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक होते हुए आर.आर. स्पोर्टिंग क्लब के श्री दुर्गा सांई मंदिर प्रांगण पहुंचेगी, जहां संघ के संरक्षक विक्की यादव, अध्यक्ष राहुल यादव, रोहित यादव एवं तमाम सदस्यों द्वारा बारात का भव्य स्वागत जबरदस्त आतिशबाजी व पुष्प वर्षा के साथ किया जायेगा। तत्पश्चात, मंदिर के विद्वान पुरोहितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ शिव-पार्वती विवाह, जयमाल, पूजन एवं महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन होगा।
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति ने तमाम शिव भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान एवं घरों के आगे पूर्ण सफाई कर जल छिड़काव करें एवं पुष्प वर्षा कर बारातियों का स्वागत करें एवं पुण्य के भागी बनें।
संदर्भ को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव शैलैन्द्र कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन पपनेजा, महेश सोनी, राकेश अरोड़ा, रवि अरोड़ा, सत्येन्द्र तिवारी, गौरव बजाज, नीरज जायसवाल, सुमित बजाज, अशोक बजाज, दिलीप गुप्ता, नमन भारतीय, हीरालाल पपनेजा, संजय अरोड़ा, अनिल गुप्ता, श्रवण साहू, राज सिंह एवं आर.आर. स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक विक्की यादव, राहुल यादव, रोहित यादव एवं संघ के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए ।
अखंड कीर्तन के साथ शुरू हुआ शिवरात्रि महोत्सव
साउथ रेलवे कॉलोनी स्थित श्री श्री मां काली मंदिर एवं शिव मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारम्भ अखंड कीर्तन के साथ हुआ। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयघोष के साथ शिवभक्ति में लीन हैं।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि 26 फरवरी की संध्या 05 बजे भव्य शिव बारात सह शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इस शोभायात्रा में बाबा भोलेनाथ की सजीव झांकी, बैंड बाजा रथ और श्रद्धालुओं की विशाल टोली शामिल होगी। यात्रा पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगी।
महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष अनुष्ठान, रुद्राभिषेक, महाआरती और रात्रि में भगवान शिव और माता पार्वती का भी आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं से सम्मिलित होने की अपील की गयी है।
शिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सेवादार पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटे हुए हैं। समिति ने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस धार्मिक आयोजन को भव्य बनायें।