Ranchi news : जेएससीए स्टेडियम में आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने टेनिस में भी अपना जलवा बिखेरा। टेनिस स्टेडियम में धोनी ने सुमित कुमार के साथ मिलकर एक प्रदर्शनी मैच में रोहित और सौरव को 6-0, 6-0 से हरा दिया। इससे पूर्व सुमित कुमार बजाज ने पुरुष एकल के फाइनल में रोहित कुमार को पराजित कर खिताब जीत लिया। जबकि सीनियर एकल का खिताब भूटिया ने जीता।फाइनल में भूटिया ने शशि को हराया।
पुरुष युगल का खिताब रोहित और सुमित की जोड़ी को
पुरुष युगल का खिताब रोहित एवं सुमित कुमार बजाज की जोड़ी ने जीता। जबकि आसिफ व जीत की जोड़ी उपविजेता रही। इसी तरह सीनियर युगल का खिताब भूटिया एवं आशीष ने जीता। उसने शशि और राजेश को हराया। अंडर 14 बालक वर्ग का खिताब जीत ने जीता। उसने फाइनल में अभीगन्या को हराया। अंडर 14 बालिका खिताब विजेता ने जीत ने जीता, जबकि तालाब दिया उपविजेता रही अलभ्या उपविजेता रही। अंडर 12 का खिताब आयुष्मान ने जीता, जबकि सत्यम ने को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ ।