Ranchi news : झारखंड विधानसभा चुनाव होने के चंद माह पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना लॉन्च कर अपने बड़े वोट बैंक को साधने का कारगर प्रयास किया। इस योजना के तहत पहले 50 वर्ष की उम्र से लेकर आगे की महिलाओं को उनके खाते में₹1000 ट्रांसफर करने का काम शुरू हुआ। बाद में 18 वर्ष की उम्र तक की युवतियों को भी इसमें शामिल किया गया। अब इसकी राशि 1000 से बढ़कर ढाई हजार रुपए कर दी गई है। दिसंबर में जाने वाली किस्त ढाई हजार रुपए की होगी और इसके लिए फॉर्म भरने का काम शुरू है। पहले नवंबर तक फॉर्म भरना था, जिसे अब बढ़ा कर दिसंबर तक कर दिया गया है।
क्या है इस योजना का उद्देश्य
हेमंत सरकार ने अपनी जनसभाओं में बार-बार बताया है कि इस योजना की शुरुआत का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक हालत में सुधार करना और उन्हें समाज में बराबरी का स्थान दिलाना है। पहले इस योजना के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नवंबर 2024 तक थी, लेकिन राज्य में आगामी चुनावों को देखते हुए इसे दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इस कदम से वे महिलाएं जो किसी कारणवश, अब तक आवेदन नहीं कर पाई थीं, उन्हें एक और अवसर मिला है।