Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित कई नेता और सीएम हेमन्त ने महाकुंभ दुर्घटना पर जताया शोक

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित कई नेता और सीएम हेमन्त ने महाकुंभ दुर्घटना पर जताया शोक

Share this:

New Delhi News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज महाकुम्भ हादसे पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ की घटना अत्यन्त दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।’
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रयागराज महाकुम्भ में हुआ हादसा अत्यन्त दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसम्भव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के सम्पर्क में हूं।’

महाकुम्भ में हुई भगदड़ की खबर सुन कर मन व्यथित है : हेमन्त 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि महाकुम्भ में हुई दुखद भगदड़ की खबर सुन कर मन व्यथित है, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गयी है।
सोरेन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर बुधवार को कहा है कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकसंतप्त तीर्थयात्री परिवारों के साथ हैं। इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पूर्ण आशा है कि भारत सरकार इस घटना की पूरी तरह से जांच करेगी और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठायेगी। हम सभी को मिल कर ऐसी त्रासदियों से सबक लेना चाहिए और भविष्य में सुरक्षा के उचित इंतजाम सुनिश्चित करने चाहिए, ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने महाकुम्भ में हुई भगदड़ पर दुख जताया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ के दौरान हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों की असमय मृत्यु और कई लोगों के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है।’
कांग्रेस नेता खड़गे ने ‘एक्स’ पोस्ट में श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि अभी कई महत्त्वपूर्ण स्नान शेष हैं। इसके लिए व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये, जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की हर सम्भव मदद का आह्वान किया है।

Share this:

Latest Updates