Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तुर्की के ‘स्की रिसॉर्ट’ में भीषण आग, 66 जिंदा जले

तुर्की के ‘स्की रिसॉर्ट’ में भीषण आग, 66 जिंदा जले

Share this:

Ankara news : उत्तर-पश्चिमी तुर्किये (तुर्की) के एक स्की रिसॉर्ट होटल में लगी भीषण आग में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 51 अन्य घायल हो गए हैं। यह हादसा कार्तलकाया स्थित बोलू प्रांत के एक होटल में हुआ।

तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि आग होटल के रेस्तरां में देर रात करीब 3:30 बजे लगी। आग की भयावहता इतनी ज्यादा थी कि दमकलकर्मियों को कई घंटे तक इसे बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा, “हम गहरे दुख में हैं। इस हादसे में हमने 66 लोगों को खो दिया है।”

फायर डिटेक्शन प्रणाली काम नहीं कर पाई

स्वास्थ्य मंत्री केमल मेमिसोग्लू के अनुसार, घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। बोलू के गवर्नर अब्दुलअजीज आयदिन ने स्थानीय समाचार एजेंसी को बताया कि आग होटल की चौथी मंजिल से शुरू हुई और देखते ही देखते 11-मंजिला इमारत में फैल गई।

आग के दौरान होटल की फायर डिटेक्शन प्रणाली काम नहीं कर पाई। तीसरी मंजिल पर ठहरे अतिथि अताकान येलकोवान ने बताया, “मेरी पत्नी ने जलने की गंध महसूस की। अलार्म नहीं बजा। हम ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग की वजह से नहीं जा सके।” येलकोवान ने यह भी कहा कि दमकल टीमों को मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। उन्होंने बताया, “ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोग चीख रहे थे। कुछ ने चादरों से लटकने की कोशिश की और कुछ ने जान बचाने के लिए छलांग लगाई।

जांच के आदेश

सरकार ने इस घटना की जांच के लिए छह अभियोजकों को नियुक्त किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि होटल के लकड़ी के बाहरी ढांचे ने आग के फैलने में अहम भूमिका निभाई।

खड़ी पहाड़ी पर बना होटल

161 कमरों वाले इस होटल की लोकेशन एक खड़ी पहाड़ी पर है, जिससे आग बुझाने में और भी दिक्कतें आईं। निजी चैनल एनटीवी ने बताया कि होटल के लॉबी का पूरा हिस्सा जल चुका है, कांच की खिड़कियां टूट गई हैं, लकड़ी का रिसेप्शन डेस्क पूरी तरह से जल गया है और झूमर जमीन पर गिरा हुआ है।

Share this: