Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 15, 2025 🕒 6:23 AM

चंदननगर की लाइट से रोशन होगा मटकुरिया का दुर्गोत्सव

चंदननगर की लाइट से रोशन होगा मटकुरिया का दुर्गोत्सव

Share this:

पूजा का अनुमानित बजट 20 लाख रुपए

Dhanbad News : श्री श्री दुर्गापूजा समिति मटकुरिया आकर्षक विद्युत सज्जा के लिए जानी जाती है.इस वर्ष पश्चिम बंगाल के चंदन नगर की विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र होगी।विद्युत सज्जा का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।विकास नगर से कोल बोर्ड कॉलोनी तक की सड़क रोशनी से जगमगाने लगी है।इस बार का पूजा का अनुमानित बजट 20 लाख है।

विद्युत सज्जा का कुल बजट अनुमानित 10 लाख

इस बार पूजा कमिटी की ओर से विद्युत सज्जा को और आकर्षक बनाने में जुटी है. पश्चिम बंगाल के चंदननगर की लाइटिंग से पूरा मटकुरिया क्षेत्र जगमगा रही है।लाइटिंग में अनुमानित खर्च 10 लाख है. चार मुख्य गेट जिसमे विकास नगर, मटकुरिया पुल और कोलबोर्ड कॉलोनी के पास निर्मित किया गया है।सड़क के बीच में लाइटिंग के जरिये उड़ता हुआ बाज को दर्शाया गया है।इसके अलावे दीया लाइटिंग, ट्यूबलिंग झालर आदि से सड़क को पाट दिया गया है।

IMG 20241007 WA0008

मूर्ति का बजट डेढ़ लाख व 4 लाख की लागत से मंदिर का किया जा रहा डेकोरेशन

यहाँ डेढ़ लाख की लागत से मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है।स्थानीय मूर्तिकार दुलाल पाल द्वारा प्रतिमा को तैयार किया गया है। मंदिर के अंदर आकर्षक ढंग से डेकोरेशन का कार्य चल रहा है। जिसका अनुमानित बजट 4 लाख है।

मुख्य आकर्षण होगा भोग वितरण

पूजा समिति हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं के बीच मां का भोग खिचड़ी के रूप में वितरण करती है।इस बार सप्तमी,अष्टमी और नवमी तीनों दिन दो समय भोग वितरित की जाएगी।श्रद्धालूगणों के द्वारा भोग में सहयोग दिया जाता है।

IMG 20241007 WA0009

पहली बार होने जा रहा भव्य तरीके से सिंदूर खेला का आयोजन, महिला समिति ने ली जिम्मेदारी

यहाँ 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन होगा। इससे पहले भव्य तरीके से सिंदूर खेला का आयोजन होगा।महिला समिति इसका आयोजन करेगी।महिलाएं गहरे लाल रंग की बॉर्डर वाली सफ़ेद साड़ियाँ पहन इस सिंदूर खेला में भाग लेंगी।

1977 से दुर्गा पूजा आयोजित करती आ रही है कमेटी

श्रीश्री दुर्गापूजा समिति मटकुरिया 1977 से दुर्गा पूजा आयोजित करती आ रही है। पूजा को सफल बनाने में कमेटी के चेयरमैन चंद्रिका सिंह, वाइस चेयरमैन मोहन सिंह छाबड़ा,अध्यक्ष नितिन भट्ट, सचिव नरेंद्र शर्मा (राजू), कोषाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ,संरक्षक गुरूपाल सिंह, राजनारायण तिवारी,संजय कुमार जैन,द्वारिका तिवारी,माला झा,राकेश राम,राम प्रकाश पासवान, गोविन्द वर्णवाल, सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद,नरेश कुमार, शंकर कुमार,राम प्रवेश , प्रेम यादव कोषाध्यक्ष , अमिताभ गुप्ता  आदि सक्रिय हैं।

IMG 20241007 WA0007

Share this:

Latest Updates