Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 9:11 PM

नवरात्र में मांस की दुकानें बंद हों : दिव्यानन्द

नवरात्र में मांस की दुकानें बंद हों : दिव्यानन्द

Share this:

Ranchi news : अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज ने झारखंड सरकार से आग्रह किया है कि नवरात्र शक्ति की उपासना का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण त्योहार है। नवरात्र एवं श्री राम जन्मोत्सव के इस पावन समय में झारखंड में मांस, मछली एवं शराब की दुकानें बंद हों।

उन्होंने कहा कि राज्य की कुल जनसंख्या लगभग साढ़े तीन करोड़ से भी ज्यादा है, जिसमें लगभग सत्तर प्रतिशत हिन्दू हैं। स्वामी जी ने सरकार से आग्रह किया है कि हिन्दुओं की भवनाओं का ख्याल रखते हुए मात्र नवरात्र के कालखंड में मांस, मछली एवं शराब की बिक्री पर रोक लगायी जाये। उन्होंने कहा कि पूरे वातावरण में एक दिव्यता, भव्यता एवं पवित्रता का भाव रहता है। हिन्दू धर्मावलम्बी जब घर से निकलें, मंदिर या बाज़ार वगैरह आना-जाना करें, तो उस समय इनका व्रत खंडित ना हो।

स्वामी जी ने कहा, ‘इन व्यवसाय से जुड़े समाज के उन साथियों से भी विशेष आग्रह है कि इस पावन समय में हमारी भावनाओं का ख्याल रखते हुए हमें सहयोग करें, आप साधुवाद के पात्र होंगे, धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। नवरात्र के पश्चात पुनः सारी बिक्रियां सामान्य की जा सकेंगी, ऐसा आग्रह है।’

Share this:

Latest Updates