Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 2:58 AM

गृह मंत्रालय की मुहिम से जुड़े महानायक, शाह बोले-मोदी सरकार सुरक्षित साइबर स्पेस को प्रतिबद्ध

गृह मंत्रालय की मुहिम से जुड़े महानायक, शाह बोले-मोदी सरकार सुरक्षित साइबर स्पेस को प्रतिबद्ध

Share this:

New Delhi news : सदी के महानायक प्रख्यात बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन गृह मंत्रालय की साइबर अपराधों के खिलाफ शुरू की गयी मुहिम से जुड़े हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश भी दिया है। इसे साझा करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय देश में एक सुरक्षित साइबर स्पेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (आई4सी) ने इस दिशा में कई कदम उठाये हैं। उन्होंने साइबर-सुरक्षित भारत के निर्माण के मिशन को गति देने में सक्रिय भागीदारी के लिए दुनियाभर में विख्यात फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि देश और दुनिया में बढ़ता साइबर अपराध चिन्ता का विषय है। गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार काम कर रहा है। वह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुरोध पर इस अभियान में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सभी को मिल कर देश को इस समस्या से मुक्ति दिलानी चाहिए। हमारी थोड़ी-सी सतर्कता और सावधानियां हमें साइबर अपराधियों से बचा सकती है।’

Share this:

Latest Updates