Dhanbad news : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने धनबाद कांग्रेस द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान वह फगुआ के गीतों पर खूब झूमे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें रंगो से बेहद प्यार है, लेकिन रंग बदलने वालों से नहीं।
होली आपसी भाईचारे का त्योहार
धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन बेकारबांध में किया गया। इसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री खुद झाल-मंजीरा बजाते नजर आए। साथ ही मंत्री फगुआ गीतों पर नेताओं और कार्यकर्ताओं संग झूमते नजर आये। इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह चरम पर नजर आया। कार्यक्रम में लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि ज्यादा से ज्यादा रंग खेलिए और आपसी भाईचारे को मजबूत कीजिए।
संभल के सीओ की टिप्पणी पर मंत्री ने किया पलटवार
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ की टिप्पणी पर पर देशभर में हो रही चर्चा पर मंत्री ने कहा कि यूपी के पदाधिकारी समाज को निर्देशित करने का काम बिल्कुल नहीं करें। एक पदाधिकारी होकर समाज को तोड़ने का काम करना अच्छी बात नहीं है। अगर ऐसे पदाधिकारी झारखंड में होते तो मैं उसे नाप देता।