Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य मुद्दों पर चर्चा, बहस में उलझे मंत्री और विधायक

विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य मुद्दों पर चर्चा, बहस में उलझे मंत्री और विधायक

Share this:


Ranchi News: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन स्वास्थ्य सेवा और अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का माहौल काफी हंगामेदार रहा । हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर सवाल उठाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जात-पात नहीं होना चाहिए और अस्पताल में किसी राजनीतिक दल का झंडा नहीं लगाया जाना चाहिए।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि भाजपा का झंडा अस्पताल में लगा होगा, तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए वह सहयोग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल बालू और मिट्टी का नहीं, बल्कि लोगों की जान का मामला है। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि हजारीबाग सदर अस्पताल की ओपीडी सेवाएं सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे तक संचालित की जायेंगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग 2025 में पूरी हो जायेगी।
वहीं, विधायक शत्रुघ्न महतो ने मुख्यमंत्री असाध्य बीमारी सहायता निधि की राशि 05 लाख की जगह 10 लाख करने की मांग की। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पहले से ही 20 लाख तक की सहायता दी जाती है। अभी तक 138 करोड़ रुपये इस योजना के तहत निर्गत किया जा चुका है। अब तक 1831 लाभुकों का इलाज किया जा चुका है। अगर कोई भी सिविल सर्जन गड़बड़ी करेगा, तो कार्रवाई की जायेगी। स्पीकर ने कहा कि अगर कोई तथ्य है, तो मंत्री को उपलब्ध करा दें।
सीएचओ को मानदेय और प्रोत्साहन राशि जोड़कर देने की मांग
राजेश कच्छप ने सीएचओ को मिलनेवाले मानदेय और प्रोत्साहन राशि जोड़ कर एक ही बार देने की मांग की। सीएचओ को 25 हजार रुपये मानदेय और 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलते हैं। साथ ही, उन्हें गृह जिले में ही वापस करने की मांग की।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि सरकार से इसके लिए राशि की मांग की जायेगी। जो भी डॉक्टर हैं, उनसे लोकल स्तर पर ही काम लिया जायेगा। बोरियो में भी जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू किया जायेगा। डॉक्टर भी बहाल किये जायेंगे।


बरही अनुमंडल में न्यायालय की जमीन चिह्नित
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि बरही अनुमंडल में न्यायालय की जमीन चिह्नित की जा चुकी है। टेंडर के बाद जल्द से जल्द भवन निर्माण का काम शुरू किया जायेगा। वह अमित कुमार यादव के सवाल का जवाब

108 एम्बुलेंस सेवा और रोजगार पर गरमायी बहस
विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन 108 एम्बुलेंस सेवा को लेकर सत्ता पक्ष ने सरकार को घेरा। विधायक अमित कुमार यादव ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग उठायी, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि कोडरमा में मेडिकल कॉलेज का 38% निर्माण पूरा हो चुका है। पहले चरण में धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और जमशेदपुर में मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। इसके अलावा, पांच सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल और 108 एम्बुलेंस सेवा को मजबूत करने की योजना है।
विधायक स्टीफन मरांडी ने 108 एम्बुलेंस और सदर अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने की मांग की, जबकि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सेवा की नियमावली में संशोधन का सुझाव दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 108 एम्बुलेंस सेवा का जिम्मा नयी एजेंसी को सौंपा गया है और इस पर कार्य जारी है। श्रम मंत्री संजय प्रसाद सिंह यादव ने कहा कि सरकार रोजगार के प्रति उदार दृष्टिकोण अपना रही है। 24 में से 18 जिलों में रोजगार मेले आयोजित किये जा चुके हैं और कुटीर एवं मध्यम उद्योगों में रोजगार बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। विधायक प्रदीप यादव ने शिकायत की, कि उनके सवालों के जवाब समय पर नहीं मिल रहे हैं। स्पीकर ने सभी विभागों को समय पर उत्तर देने के निर्देश दिये, लेकिन प्रदीप यादव ने देरी पर नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित सचिव पर कार्रवाई की मांग की। भाजपा विधायक राज सिन्हा ने 917.69 करोड़ की धनबाद पेयजलापूर्ति योजना पर चर्चा नहीं होने को लेकर सवाल उठाये। प्रभारी मंत्री ने जवाब दिया कि धनबाद में कुल 12 योजनाएं चल रही हैं, जिनमें स्टेट प्लान की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि नगर विकास विभाग बाकी योजनाओं पर काम कर रहा है।

Share this:

Latest Updates