Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नाबालिग जंगल में बना रहे थे शारीरिक संबंध, इस पर पड़ गई चरवाहे की नजर, इसके बाद कर दिया मर्डर

नाबालिग जंगल में बना रहे थे शारीरिक संबंध, इस पर पड़ गई चरवाहे की नजर, इसके बाद कर दिया मर्डर

Share this:

Dhanbad news : धनबाद के पूर्वी टुंडी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। घोषालडीह गांव के स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा ने 30 वर्षीय चरवाहा संतोष महतो उर्फ मजनू की हत्या कर दी। छात्र-छात्रा जंगल में शारीरिक संबंध बना रहे थे। इस दौरान चरवाहा की नजर दोनों पर पड़ गई। इसके बाद दोनों ने मिलकर मजनू को मार डाला। पुलिस ने छात्र-छात्रा को हिरासत में ले लिया है।

मजनू को पहचानते थे प्रेमी युगल, इसलिए पत्थर से कूचकर मार डाला

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे पूर्वी टुंडी थाने से करीब एक किमी दूर विश्वाडीह जंगल में छात्र-छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में थे। संतोष रोज की तरह जंगल में मवेशियों को चरा रहा था। उसने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। दोनों को ही वह भलीभांति पहचानता था। प्रेमी युगल भी चरवाहा को पहचानते थे। इसके बाद दोनों को लगा कि चरवाहा उनके स्वजन को सूचना दे सकता है। इसलिए दोनों ने मिलकर संतोष को जमीन पर पटक दिया। उसके सिर पर पास में पड़े बड़े पत्थर से कई वार किए। प्रहार इतनी तेज किए गए कि उसकी आंखें तक बाहर आ गईं।

गांव के दो बच्चों ने खोली पोल, पकड़े गए नाबालिग

संतोष लगातार चीख रहा था। उसका शोर सुनकर गांव के दो छोटे बच्चे दौड़कर वहां आ गए। उन्हें देख प्रेमी युगल भागने लगा। दोनों बच्चों ने युगल को पहचान लिया था, उन्होंने तुरंत भागकर इसकी सूचना स्वजन व ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर गांव वाले दौड़े। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने किया खून से सना पत्थर और कंडोम बरामद

थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से एक चांदी की चेन और कंडोम बरामद किया है। सिर के पास ही खून से सना पत्थर भी मिल गया, जिससे उस पर वार किया गया था। छात्र-छात्राओं ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं।

Share this: