होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मुरादाबाद में भीड़ का पुलिस दल पर हमला, टैक्टर चालक की मौत के बाद हिंसा पर उतारू हुए लोग 

IMG 20240928 WA0004

Share this:

✓कई पुलिस वाले घायल,सिपाही को बंधक बनाया

✓पुलिस गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया, सड़क जाम 

Muradabad news :  मुरादाबाद जिले ठाकुरद्वारा में शुक्रवार को पुलिस के पीछा करने के बाद टैक्टर चालक की मौत पर भारी बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया, जिससे कई पुलिस वालों को चोटें आईं हैं। भीड़ ने एक सिपाही को बंधक बनाकर पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इलाके में तनाव था।

पुलिस पर गाड़ी से कुचलने का आरोप

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव तरफदलपत निवासी ट्रैक्टर चालक 28 वर्षीय मोनू सैनी की शुक्रवार सुबह पुलिस के पीछा करने के बाद मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाते हुए बवाल कर दिया और सड़क जाम कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर उनकी गाड़ियां भी तोड़ दी। 

तरफदलपत गांव का रहने वाले धर्मपाल सैनी का बेटा मोनू टैक्ट्रर से मिट्टी ढोने का काम करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह भी वह कहीं मिट्टी डालने के बाद लौट रहा था, तभी पुलिस टीम ने उसका पीछा शुरू कर दिया। इस बीच राघुवाला और तरफदलपत गांवों के बीच मोनू की संदिग्ध हालात में हादसे में मौत हो गई। 

भाजपा नेता के समझाने के बाद भी नहीं माने लोग 

इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर कुचल कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सड़क जाम करके ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने एक सिपाही को घेर कर बंधक बना लिया। सिपाही को बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस उसे छुड़ाने पहुंच गई, पुलिस वालों को देख ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया। भाजपा के नेता भी ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराने का प्रयास किए, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी। ग्रामीण सिपाही को दोबारा अपने कब्जे में लेने के लिए सुबह करीब दस बजे लाठी-डंडा लेकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिए। इस दौरान करीब आधे घंटे तक जमकर मारपीट और पथराव हुआ। पुलिसकर्मी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। संघर्ष में पांच-छह पुलिसकर्मियों को चोट आई है।

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 

हालात बेकाबू होते देख एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी और भाजपा नेताओं ने बातचीत करके किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। एसपी देहात ने जांच करके निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण जाम खोलने को तैयार हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि ठाकुरद्वारा में हालात नियंत्रण में है, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates