होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जेल में बंद राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया की 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी अटैच

IMG 20240914 WA0008

Share this:

Raipur news : छत्तीसगढ़ के चर्चित कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा की विवादास्पद अधिकारी सौम्या चौरसिया की 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अटैच की गयीं सम्पत्तियों में सौम्या चौरसिया का भिलाई स्थित सूर्या अपार्टमेंट का निवास भी है। ये बेनामी सम्पत्ति के तौर पर अटैच की गयी है। विभागीय जानकारी के अनुसार अटैच की गयी प्रॉपर्टी में रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज, बैंकों में जमा राशि शामिल है।

पिछली कांग्रेस की सरकार में ताकतवर और प्रभावशाली अफसर रहीं सौम्या चौरसिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं। उन्हें कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 02 दिसम्बर 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं।

ईडी की जांच में सामने आया था कि सौम्या चौरसिया ने कोयला घोटाले के जरिये अवैध तरीके से प्रॉपर्टी बनायी थी। अब इस आधार पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनकी सम्पत्तियों को अटैच किया है। ईडी ने छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले में 500 करोड़ रुपये की अवैध उगाही को लेकर जांच शुरू की थी। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। वसूली के लिए नियमों में बदलाव किया गया था। इस लेवी से हासिल राशि से चल-अचल संपत्तियां अर्जित की गयींं, जिनमें कई बेनामी भी हैं।

ईडी ने इस मामले में सूर्यकांत तिवारी, कोल वॉशरी संचालक सुनील अग्रवाल, आईए एस समीर बिश्नोई, आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत अन्य को अलग-अलग तारीखों पर गिरफ्तार किया था। छत्तीसगढ़ की राजनीति और नौकरशाही में पिछले सालों में सौम्या चौरसिया, सबसे चर्चित और प्रभावशाली नाम रहा है। मंत्री-विधायक और अफसरों से जुड़े हर छोटे-बड़े प्रशासनिक और राजनीतिक निर्णयों को सौम्या चौरसिया से जोड़ा जाता रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates