Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पुलिस की छापेमारी में एक करोड़ से अधिक नकद और अफीम बरामद

पुलिस की छापेमारी में एक करोड़ से अधिक नकद और अफीम बरामद

Share this:


Koderma News : कोडरमा थाना के वृंदा गांव में सुखदेव रजक नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी में एक करोड़ रुपये से अधिक बरामद किया गया है। सोमवार रात करीब दो बजे कोडरमा पुलिस सुखदेव रजक के घर पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। इधर, मंगलवार की सुबह मौके पर 02 काले रंग के बैग के साथ इनकम टैक्स की टीम भी पहुंची।
जानकारी के अनुसार छापेमारी में 01 करोड़ 07 लाख 10820 रुपये नकद के अलावा दो मोबाइल, दो वाहन और 58 ग्राम अफीम भी बरामद किया गया। बताया जाता है कि सुखदेव रजक हजारीबाग जिले के बरही में होटल का संचालन करता है। इसके अलावा वह अफीम के अवैध कारोबार से भी जुड़ा हुआ है।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह मौजूद थे। बरामद नकद रुपये को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन भी मंगायी गयी। गांव के सूत्रों ने बताया कि सुखदेव रजक की उम्र महज 40 वर्ष है और हाल में ही यूपी के जौनपुर में भी उसने अपना व्यवसाय शुरू किया था। कोडरमा पुलिस ने मकान की घेराबंदी कर रखा था। इधर, छापेमारी की भनक लगते ही मकान मालिक सुखदेव रजक फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं, उसके भाई रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

कुछ साल में खड़ी की करोड़ों की सम्पत्ति


सुखदेव रजक ने पिछले चार सालों में करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की। जानकारों की मानें, तो बरही में होटल के जरिये अफीम जैसे मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में उसने यह सब कमाया। कई सालों पहले सुखदेव रजक के पिता महादेव रजक का यूपी के अलीगंज में मामूली होटल था। होटल नहीं चला, तो वह वापस गांव आ गया। इधर, सुखदेव रजक ने बरही में होटल खोला और फिर 03 से 04 साल के भीतर अकूत सम्पत्ति खड़ी कर ली। उसने अपने तीन भाइयों राजेश, रंजीत और रोहित को किसी न किसी रोजगार से जोड़ा है। फिलहाल, सुखदेव रजक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

सूचना मिलने पर हुई कार्रवाई : एसपी


कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने मंगलवार की संध्या प्रेस वार्ता कर बताया कि वृंदा स्थित उक्त निवास में अवैध रूप से अफीम एवं अफीम के व्यापार के पैसे रखे होने की सूचना मिली थी। उसी आलोक में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और डीएसपी रतिभान सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। मंगलवार की सुबह छापेमारी में एक करोड़ 07 लाख 10320 रुपये नकद और 58 ग्राम अफीम बरामद किया गया। साथ ही, रोहित कुमार नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में कोडरमा थाना कांड संख्या 228/24 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वहां से दो मोबाइल के साथ एक महिंद्र स्कॉर्पियो और एक महिंद्र एसयूवी भी जब्त किया गया है। यह पूछे जाने पर कि बरामद रकम चुनाव से सम्बन्धित तो नहीं है, एसपी श्री सिंह ने कहा कि इस बाबत भी अनुसंधान किया जा रहा है।

Share this: