Chiraiya, motihari news: बीआरसी सभागार में सोमवार को योगदान पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बीईओ सरोज कुमार सिंह, बीपीएम राहुल कुमार, कुमारी प्रार्थना कुशवाहा, बीआरपी खुर्शीद आलम आदि ने प्रथम सक्षमता परीक्षा पास व काउंसलिंग सफलता पूर्वक पूरी कर चुके नियोजित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र के साथ योगदान पत्र एवं विद्यालय पदस्थापन पत्र सौंपा।
कई शिक्षकों को नहीं मिल पाया योगदान पत्र
कई शिक्षकों को योगदान पत्र नहीं मिल पाया। इसलिए उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। जानकारी देते हुए बीईओ श्री सिंह ने बताया कि स्थानीय निकाय के 441 नियोजित शिक्षकों को योगदान से संबंधित पत्र सौंपा गया है। कई शिक्षकों को पत्र नहीं मिलने के विषय में उन्होंने बताया कि जिला से अभी प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन वंचित शिक्षकों को 31 दिसंबर तक योगदान पत्र निश्चित रूप से मिल जाएगा। यह सभी शिक्षक 1 से 7 जनवरी 2025 के बीच योगदान करने के उपरांत राज्यकर्मी बन जायेगें तथा विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे।
उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं
उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। यहां बता दे कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक संशोधित नियमावली के प्रावधानों के तहत यह सभी शिक्षक अपने मूल विद्यालय में ही योगदान करेंगे। इस संबंध में पिछले माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि जो शिक्षक जहां है वह वही रहेंगे। मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, दयाशंकर पंडित, आरके रवि, आदित्य राज, राजेश्वर प्रसाद, भागीरथ प्रसाद, मुकेश कुमार यादव, अबुल कासिम, शिक्षिका किरण सिंह, भारती कुमारी, तरन्नुम बेगम सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अन्य उपस्थित थे।