Patahi, Motihari news: रिपब्लिक भारत चैनल के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रकाश सिंह ने मंगलवार को बिहार सरकार के विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिले के पताही प्रखंड अंतर्गत बखरी बाजार स्थित जनता अस्पताल को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में बदलने की मांग की।
चिकित्सीय सेवा होगी उपलब्ध
जिसके जवाब में अपर मुख्य सचिव ने पताही प्रखंड की आम जनता की वर्षों पुरानी इस मांग को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है। जनता अस्पताल का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील होने से पताही प्रखंड के 15 पंचायतों को 24 घंटा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया होगी। साथ ही डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर तथा एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध होगी। इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
ग्रामीणों की जुड़ी हुई है जनभावना
यहां बता दें कि जनता अस्पताल बखरी से पताही प्रखंड के लोगों की जनभावना जुड़ी हुई है। क्योंकि यह अस्पताल पूर्ण रूप से जनता की जमीन पर और आम जनता से संग्रह किए गए चंदे से बनाया गया है, जो अपने आप में बिहार का एक अनोखा अस्पताल है। जिसमें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सारे मानक उपलब्ध हैं।
बेड की संख्या हो जाएगी उपलब्ध
इसके अलावा श्री प्रकाश सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही को सुदृढ़ कर रेफरल अस्पताल में रूपांतरित करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो अस्पताल में बेड की संख्या 50 हो जाएगी और विशेषज्ञ चिकित्सक एवं बढ़िया उपकरण भी उपलब्ध होंगे। जिससे पताही की आम जनता को काफी राहत मिलेगी।