Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 8:44 AM

मोतिहारी न्यूज: 42 करोड़ की लागत से बनेगी चिरैया- पुरनहिया सड़क, मिली मंजूरी

मोतिहारी न्यूज: 42 करोड़ की लागत से बनेगी चिरैया- पुरनहिया सड़क, मिली मंजूरी

Share this:

Chiraiya, motihari news : प्रखंड अंतर्गत शांति चौक से घोड़ासहन के पुरनहिया तक 16.5 किमी में सड़क का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। शुक्रवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना‘ के तहत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के सामान्य मद के अधीन चिरैया से पुरनहिया सड़क के पुनर्निर्माण, उन्नयन  नवीनीकरण तथा संचालन एवं प्रबंधन कार्य पर प्रशासनिक अनुमोदन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

वर्षों का प्रयास रहा सार्थक

 उक्त सड़क के निर्माण पर कुल 41.7406 करोड़ रूपये (एकतालिस करोड़ चौहत्तर लाख छः हजार रुपए )का खर्च आएगा। जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रकाश सिंह ने बताया कि इस सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर मेरे द्वारा कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा था, जो आज पूरा हुआ।

जनता की परेशानी हो जाएगी दूर

 उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीनों में इस सड़क के बन जाने से चिरैया तथा घोड़ासहन प्रखंड की जनता का कष्ट दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा लोगों से किया हुआ वादा आज पूरा हुआ है। वही इस खबर से क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है। बता दे कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान मोतिहारी में उक्त सड़क के निर्माण की घोषणा की थी।

Share this:

Latest Updates