Motihari news : राष्टीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शहर अंतर्गत अंबिकानगर स्थित द्रोण प्रेप पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत चार बच्चों ने उक्त परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें घोड़ासहन निवासी कृष कुमार, पहाड़पुर निवासी शिवम कुमार, आदर्श कुमार व अदिति कुमारी शामिल है। बच्चों को मिली सफलता पर स्कूल परिवार में खुशी की लहर है।
अब इंटरव्यू होगा अगला चरण
![Motihari News: द्रोण प्रेप पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत चार बच्चों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी 2 1000010196](https://samacharsamrat.com/wp-content/uploads/2025/01/1000010196-482x768.jpg)
स्कूल प्रशासन का दावा है कि नार्थ बिहार में यह पहला स्कूल है, जहां से सर्वाधिक बच्चों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी है। स्कूल के निदेशक सतेंद्र सिंह व प्राचार्य आदित्य सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की ओर से कक्षा 6 व 9 वीं में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
वेबसाइट पर कर दिया गया है अपलोड
इसमें चयनित बच्चे साक्षात्कार में बैठेंगे। साक्षात्कार में प्रदर्शन बेहतर रहा, तो वह राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में अध्ययन के लिए चुन लिए जाएंगे। सफलता प्राप्त बच्चों का साक्षात्कार कब होगा, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की अधिकारिक वेबसाइट पर यह अपलोड कर दिया गया है।
आधा दर्जन से अधिक बच्चों को मिल चुकी है सफलता
प्राचार्य आदित्य सिंह ने बताया कि स्कूल स्थापना काल के बाद तीन वर्षो में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 10 बच्चों ने अब तक बाजी मारी है। वर्ष 2025 में उक्त परीक्षा में सर्वाधिक चार बच्चों को सफलता मिली है। विद्यालय की सफलता पर गौर करें, तो सैनिक स्कूल, नवोदय, सिमुलतला आदि प्रतिष्ठित स्कूलों की ओर से कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में सैकड़ों बच्चों ने बाजी मारी है।