Chiraiya, Motihari News: प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सोमवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना के साथ वसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आवासीय परिसर, शिक्षण संस्थान व मंदिरों में परंपरानुसार पूजा अनुष्ठान आयोजित की गई।
भव्य रूप से सजा था मां का दरबार
प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित ज्ञान सागर कोचिंग सेंटर, मीरपुर गांव स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। संस्थानों में पूजा पंडाल को भव्य रूप से सजाकर वहां मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
देर शाम तक चला पूजा-अर्चना का दौर
सुबह से शुरू हुई पूजा शाम तक लगातार चलती रही। इस मौके पर ज्ञान सागर कोचिंग सेंटर चिरैया कोठी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। इस दौरान पूजा पंडालों में गूंजते मंत्रोच्चार एवं भक्तिपूर्ण गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही चहल-पहल
बेलही, रामपुर, चूड़ीहरवा, मंगूराहा, मिश्रोलिया, रघुनाथपुर, मीरपुर, बाराजयराम, महुआवा, खड़तरी, भेड़ियाही आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी वसंत पंचमी की काफी चहल-पहल रही। जगह-जगह स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा। स्थानीय मंदिरों में भी सुबह से ही पूजा के लिए भक्तों की कतार लगी रही।