Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Motihari News: प्रेमी जोड़े की ग्राम कहचरी में कराई गई शादी, परिजन नहीं मानें तो हो गए थे फरार

Motihari News: प्रेमी जोड़े की ग्राम कहचरी में कराई गई शादी, परिजन नहीं मानें तो हो गए थे फरार

Share this:

Chiraiya, Motihari News: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कहचरी सिरौना में रविवार को एक प्रेमी जोड़े का विवाह पंचों के समक्ष हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करवाया गया। जानकारी देते हुए सरपंच कुमार सौरभ ने बताया कि दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद ग्राम कचहरी में मामला सुलझाने के बाद यह विवाह संपन्न हुआ।

छह साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मामले को लेकर बताया गया कि शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव वार्ड नंबर 11 निवासी भरत मुखिया की पुत्री गुड़िया कुमारी एवं पताही थाना क्षेत्र के छोटका बलुआ गांव निवासी स्व. राम भरोस मुखिया के पुत्र जगदीश कुमार दोनों करीब छह साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी के बंधन में बंधना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए।

मंदिर में रचा ली थी शादी

जिसके बाद दोनों ने 2019 में घर से फरार होकर मंदिर में शादी रचा लिया। लड़की के ससुरालवालों ने इस शादी को मानने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद मामला सरपंच कुमार सौरभ के समक्ष पहुंचा। उन्होंने इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई। जिसमें लड़का, लड़की एवं उसके पिता से पूछताछ कर एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर सारे बंधन को दरकिनार कर प्रेमी युगल को शादी के बंधन में जोड़ दिया।

बड़ी संख्या में ग्रामीण थे मौजूद

प्रेम प्रसंग का मामला ग्राम कहचरी में फैसला होने के बाद प्रेमी जोड़ी ने पंचों को साक्षी मानकर प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर कर दोनों अटूट बंधन में बंध गए। मौके पर सिरौना पंचायत के सरपंच कुमार सौरभ, उप सरपंच प्रमिला देवी, पंच हरेंद्र पासवान, उर्मिला देवी, लड़की की मां आशा देवी, पिता भरत मुखिया सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates