Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Motihari news : चिरैया-पुरनहिया सड़क निर्माण को लेकर टेंडर हुआ जारी, 42 करोड़ की लागत से बनेगी

Motihari news : चिरैया-पुरनहिया सड़क निर्माण को लेकर टेंडर हुआ जारी, 42 करोड़ की लागत से बनेगी

Share this:

Chiraiya, Motihari news: बिहार कैबिनेट द्वारा स्वीकृत प्रखंड के शांति चौक से घोड़ासहन प्रखंड अंतर्गत पुरनहिया तक की जर्जर सड़क का टेंडर बुधवार को राज्य सरकार ने जारी कर दिया है। इस सड़क की कुल लंबाई 16.5 किलोमीटर है। वहीं अनुमानित लागत 41.7406 करोड़ रुपए है।

जल्द बनाने की लगाई थी गुहार

बता दें कि मुख्यमंत्री ग्रामीण ‘सड़क उन्नयन योजना’ के तहत बनने वाली उक्त सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रकाश सिंह ने कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभागीय मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात कर इसे जल्द बनाने की गुहार लगाई थी।

IMG 20250129 WA0015 2

अगले माह टेंडर की प्रक्रिया हो जाएगी पूरी

जिसके बाद मुख्यमंत्री श्री कुमार ने मोतिहारी में आयोजित प्रगति यात्रा के दौरान इस पर सहमति जताई थी। श्री प्रकाश सिंह ने टेंडर प्रकिया आरंभ होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आशा है कि अगले महीने टेंडर की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पिछले 15 वर्षों से जर्जर था सड़क

सड़क पिछले 15 वर्षों से जर्जर था। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बताया कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि सड़क गुणवत्ता के साथ  सारे मानक के अनुसार बने। मैने चिरैया की जनता से सड़क निर्माण कराने को लेकर जो वादा किया  वो करके दिखाया है।

Share this:

Latest Updates