Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Motihari news: यूपी सड़क हादसे के दूसरे दिन घर पहुंचा चारों सदस्यों का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Motihari news: यूपी सड़क हादसे के दूसरे दिन घर पहुंचा चारों सदस्यों का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Share this:

Chiraiya, Motihari news: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बीते रविवार देर रात को महाकुंभ स्नान कर दिल्ली लौट रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत सड़क हादसे में हो गई थी। मृतक चिरैया प्रखंड क्षेत्र के पिरारी गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक शमशेर सिंह का सबसे छोटा पुत्र अधिवक्ता ओमप्रकाश आर्य (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा कुमारी(36), पुत्री अहाना(9) सहित पुत्र अमय सिंह थे।

घटनास्थल पर ही हो गई थी मौत

रात को कुहासा अधिक होने से उनकी कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरे लेन में चले जाने और सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई। जिसमें घटनास्थल पर ही चारों लोगों की मौत हो गई ।

IMG 20250128 WA0015

शव पहुंचते ही मचा कोहराम

मंगलवार की सुबह चारों का शव एंबुलेंस से मृतक के पैतृक गांव थाना क्षेत्र के पिरारी पहुंचा। शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। देखने वालों की भीड़ एंबुलेंस के चारों तरफ जमा हो गई तथा स्वजनों की चीख पुकार से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया था। बहन सीमा देवी, चाची लालती देवी एवं मीरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था।

एक ही चिता पर चारों शवों को दी गई मुखाग्नि

अंतिम संस्कार के लिए जब शव यात्रा निकाली गई तो पिरारी गांव का माहौल काफी गमगीन था। इस अनहोनी घटना को लेकर ग्रामीण ईश्वर की नियति को कोस रहे थे। शव का अंतिम संस्कार गांव के समीप सरेह में किया गया।  एक चिता पर मां, बेटी तथा पिता-पुत्र को मुखाग्नि मृतक ओम प्रकाश आर्य के पिता वीर शमशेर सिंह ने दी। इस दृश्य को देखकर मौजूद लोग सदमे में थे और आंखों में आंसू स्वतः प्रस्फुटित हो रहे थे।

IMG 20250128 WA0014

ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

मौके पर चिरैया प्रखंड प्रमुख मीना देवी के पति मिश्रीलाल यादव, सीओ आराधना कुमारी, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार,  राजस्व कर्मचारी प्रेम कुमार, खड़तरी मध्य पंचायत के मुखिया अजय साह, जिला परिषद अध्यक्ष शिवहर मुकेश सिंह, प्रखंड प्रमुख पकड़ीदयाल पिंकी देवी एवं उनके पति मनोज कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व स्वजन मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates