Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Motihari news: हजारों किसानों का जल्द पूरा होगा सपना, विक्रमपुर-मधुबनी नहर का होगा जीर्णोधार

Motihari news: हजारों किसानों का जल्द पूरा होगा सपना, विक्रमपुर-मधुबनी नहर का होगा जीर्णोधार

Share this:

Chiraiya, motihari news: पिछले 15 वर्षों से अपने उद्धारक का बाट जोह रहे विक्रमपुर-मधुबनी नहर का जल्द जीर्णोद्धार होगा। इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी प्रकाश सिंह ने बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल्ल से मुलाकात कर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की तरफ से एक ज्ञापन सौंपा और उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया।

प्रधान सचिव ने दिया आदेश

इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रधान सचिव ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से उक्त नहर का निरीक्षण कर किसानों के लिए जल्द सिंचाई लायक बनाने का आदेश दिया। जानकारी देते हुए श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि उक्त नहर के चालू नहीं रहने से प्रखंड अंतर्गत मधुबनी, बाराजयराम एवं राघोपुर पंचायत के लाखों हेक्टेयर जमीन में लगी फसल सिंचाई के अभाव में बर्बाद हो जाती है।

किसानों की समस्याएं हो जाएगी दूर

क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय किसानों ने उनसे उक्त नहर को जल्द चालू कराने की गुहार लगाई थी। किसानों का कहना था कि विक्रमपुर से निकलने वाली उक्त नहर जो पनसलवा, बलुआ, बाराजयराम, पिपरपाती, मंगूराहा, कमरचोली और मधुबनी के अलावा कई अन्य पंचायतों से होकर गुजरती है। जिस पर बनी हुई पुल पुलिया ध्वस्त हो गई है। धीरे-धीरे नहर का नामों निशान मिटते जा रहा। नहर अब बिल्कुल संकिर्ण हो गई है। इस कारण पानी का बहाव नहीं हो पाता है। लाखों हेक्टेयर की फसल सिचाई से वंचित रह जाती है। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

Share this:

Latest Updates