Kajan news (Russia) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय बातचीत की, जिसमें दोनों देशों की विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान पुतिन का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला। बातचीत के दौरान पुतिन ने कुछ ऐसा कहा कि पीएम मोदी भी जोर-जोर से हंसने लगे। दरअसल पुतिन भारत और रूस के बीच मजबूत रिश्तों का जिक्र कर रहे थे।उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐसे संबंध हैं जिन्हें समझने के लिए किसी ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं है। पुतिन ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि आपको मेरे शब्द समझने के लिए ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं है। हमारे बीच ऐसे संबंध हैं कि मुझे लगा कि आपको किसी अनुवादक की जरूरत नहीं है। पुतिन की ये बात सुनकर पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इससे पहले बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया और गले मिले। पुतिन ने भारत और रूस के बीच मजबूत सहयोग जिक्र करते हुए कहा कि हम भारत-रूस सहयोग को अत्यधिक महत्व देते हैं, क्योंकि दोनों देश ब्रिक्स के संस्थापक सदस्य हैं। हमारी विधायिकाओं के बीच बढ़ते सहयोग, विदेश मंत्रियों के बीच निरंतर संवाद और व्यापार में सकारात्मक वृद्धि को हम देख रहे हैं।
मिस्टर मोदी, आपको किसी ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं : पुतिन
Share this:
Share this: