Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में एमएसएमई का उद्यम उत्सव आज से

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में एमएसएमई का उद्यम उत्सव आज से

Share this:

New Delhi News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में उद्यम उत्सव का उद्घाटन करेंगी। यह उत्सव 20 से 30 मार्च तक सुबह 10 से शाम 8 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा आयोजित यह उद्यम उत्सव देशभर के एमएसएमई की भावनाओं को मनाने से जुड़ा एक उत्साव है। इसका उद्देश्य एमएसएमई को सशक्त तथा प्रोत्साहन देना है, ताकि देश की जीवंत विरासत को नागरिकों के करीब लाया जा सके।
एमएसएमई के एक बयान के अनुसार, 20 मार्च को राष्ट्रपति मुर्मू मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में इस उत्सव में शामिल होंगी।
इस आयोजन के मुख्य आकर्षण सात मंडपों में विविध उत्पाद खंडों को प्रदर्शित किया जायेगा, जिनमें विरासत और हस्तशिल्प, जैविक और कृषि आधारित उत्पाद, हरित एमएसएमई प्रौद्योगिकियां, महिला उद्यमी, पीएम विश्वकर्मा और जनजातीय उद्यमी, खादी और ग्रामोद्योग (एपीआरएटीआईएम) एवं एमएसएमई व्यवसाय सहायता मंडप शामिल हैं।
लगभग 60 स्टॉल पर कारीगरों और उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शन किया जायेगा।
एमएसएमई और जनजातीय उद्यमी मंत्रालय की पीएम विश्वकर्मा योजना को दशार्ने वाला एक समर्पित मंडप, टूलकिट और लाइव मिट्टी के बर्तनों के प्रदर्शन के साथ इस योजना में शामिल कारोबार का प्रदर्शन करेगा।
इसके अलावा अन्यत आकर्षणों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, एआर व वीआर अनुभव और पारंपरिक शिल्प पेश करने वाले खाद्य स्टॉल शामिल हैं। चंद्रयान का एक मॉडल भी एक प्रमुख आकर्षण होगा, जिससे एक इमर्सिव अनुभव सुनिश्चित किया जा सकेगा।
हुनर संगीत, नुक्कड़ नाटक, साड़ी ड्रेपिंग सत्र और राजस्थानी कठपुतली प्रदर्शन जैसी गतिविधियां इस कार्यक्रम में जीवंतता लायेंगी।

प्रवेश राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 (निकट नॉर्थ एवेन्यू) से होगा। ऑनलाइन और नि:शुल्क बुकिंग राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है।

Share this:

Latest Updates