Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 11:57 PM

मुकेश अंबानी ने दुनिया के व्यवसाय जगत में फिर जमायी धाक

मुकेश अंबानी ने दुनिया के व्यवसाय जगत में फिर जमायी धाक

Share this:

दुनिया के 100 ताकतवर उद्योगपतियों की फॉर्च्यून लिस्ट में इकलौते भारतीय, मुकेश अंबानी लिस्ट में 12वें स्थान पर

New Delhi news : मुकेश अंबानी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह देश के ही नहीं, दुनिया के पावरफुल बिजनेसमैन हैं। फॉर्च्यून मैगजीन के पावरफुल बिजनेसमैन 2024 की लिस्ट में शामिल होनेवाले मुकेश अंबानी अकेले भारतीय हैं। सूची में भारतीय मूल के अन्य छह व्यक्ति भी शामिल हैं, जो विदेशों में बसे हैं। ये व्यक्ति बड़े व्यवसायों के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी और नवप्रवर्तक हैं। फॉर्च्यून ने हाल ही में बिजनेस वर्ल्ड के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की है, जिसमें मुकेश अंबानी को 12वां स्थान मिला है।

मुकेश अंबानी रिलायंस समूह के मालिक हैं और उनका शुमार देश के सबसे बड़े कारोबारियों में होता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को नयक ऊंचाइयों तक पहुंचा कर उन्होंने एक अलग पहचान बनायी है। जियो को लॉन्च कर उन्होंने देश के टेलीकॉम सेक्टर की शक्ल बदल दी है। देश के डिजिटाइजेशन से विकास को भी बढ़ावा मिला है। रिटेल क्षेत्र में भी कम्पनी नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर भी कम्पनी जोर-शोर से काम कर रही है।

फॉर्च्यून पावरफुल बिजनेसमैन लिस्ट 2024 में मुकेश अंबानी के अलावा, दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क पहले, तो एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग दूसरे नम्बर पर काबिज हैं। सत्या नडेला तीसरे, वॉरेन बफे चौथे और जैमी डीमन 5वें पायदान पर हैं। टिम कुक को सूची में 6ठां स्थान मिला है। वहीं, मार्क जुकरबर्ग 7वें और सैम अल्टमन 8वें सबसे पावरफुल बिजनेसमैन हैं। मैरी बारा और सुंदर पिचाई क्रमश: 09वें और 10वें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी से ठीक पहले यानी 11वें पायदान पर ऐमज़ॉन के जेफ बेज़ोस हैं।

Share this:

Latest Updates